12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की गला रेत हत्या

चक्रधरपुर में वारदात. पांच दिनों से घर में अकेले थे देवजीत दत्ता चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के झुमका मुहल्ले में रहने वाले शिक्षक देवजीत दत्ता (50) की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी. शुक्रवार को उनका शव उनके घर में पलंग पर पड़ा हुआ मिला. पुलिस के अनुसार हत्या कम से कम तीन दिन […]

चक्रधरपुर में वारदात. पांच दिनों से घर में अकेले थे देवजीत दत्ता
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के झुमका मुहल्ले में रहने वाले शिक्षक देवजीत दत्ता (50) की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी. शुक्रवार को उनका शव उनके घर में पलंग पर पड़ा हुआ मिला. पुलिस के अनुसार हत्या कम से कम तीन दिन पहले की गयी है. शव के पास चाकू पड़ा था. सिर पलंग पर झूल रहा था. नीचे खून बिखरा पड़ा था.
बंदगांव प्रखंड के कराईकेला करंजो में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की संस्था द्वारा संचालित स्कूल सिद्धू कान्हू शिक्षा निकेतन के शिक्षक देवजीत पांच दिनों से घर में अकेले थे. वह अविवाहित थे. उनके दो भाई राजीव दत्ता व जयदीप दत्ता मां शेफाली दत्ता के साथ बीते रविवार को ही रांची में बहन के घर छुट्टी मनाने गये हुए थे. वे सभी चार जून को लौटने वाले थे.
शुक्रवार दोपहर तक शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी. सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम व थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. शव से तेज बदबू आ रही थी. देर शाम शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन रांची से चक्रधरपुर पहुंचे. पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों व आस-पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.परिजनों के अनुसार देवजीत सीधे-सादे इंसान थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
मंगलवार को आखिरी बार मां से हुई थी बात
राजीव दत्ता ने कहा कि देवजीत से मां की आखिरी बार मंगलवार को बात हुई थी. इसके बाद भाई का फोन बंद बताने लगा. लगातार तीन दिनों तक फोन बंद बताने के बाद मां ने एक स्थानीय युवक को घर भेजा, तब घटना का पता चला. राजीव ने बताया कि वे रांची में रहने वाली बहन मुनमुन दत्ता के घर छुट्टी मनाने और मां का इलाज कराने गये थे.
शिक्षक देवजीत की निर्मम हत्या हुई है. परिवार वालों से पूछताछ में पता चला कि वह पांच दिनों से घर में अकेले रह रहे थे. घर के सारे कमरे खुले पड़े मिले. अपराधी बड़ी सफाई से देवजीत की हत्या कर फरार हो गये. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. अनुसंधान जारी है. पुलिस हत्यारे तक पहुंचने और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
सकल देव राम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर
लैपटॉप गायब, खुला था आलमीरा
रांची से लौटने पर मृतक के छोटे भाई राजीव ने बताया कि देवजीत का कमरा नीचे है जबकि उनकी हत्या ऊपर वाले कमरे में हुई है. घर से लैपटॉप भी गायब है. राजीव के अनुसार जब वे लोग रांची जा रहे थे तो घर के किसी भी कमरे में ताला नहीं लगाया गया था, सिर्फ एक आलमीरा को लॉक किया गया था. लेकिन लौटने पर अालमीरा खुला हुआ मिला है. जिस कमरे में हत्या हुई, वहां का सारा सामान बिखरा पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें