24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चनपटिया में मुखिया पर हमला

चनपटिया : चनपटिया प्रखंड के खरग पोखरिया पंचायत के मुखिया मंसूर आलम पर उनके ही पंचायत के तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इससे मुखिया घायल हो गये. घायल मुखिया को इलाज के लिए पीएचसी चनपटिया में भरती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल रेफर […]

चनपटिया : चनपटिया प्रखंड के खरग पोखरिया पंचायत के मुखिया मंसूर आलम पर उनके ही पंचायत के तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इससे मुखिया घायल हो गये. घायल मुखिया को इलाज के लिए पीएचसी चनपटिया में भरती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल रेफर कर दिया. घटना देर शाम चनपटिया प्रखंड परिसर की बतायी गयी है. घटना का कारण पंचायत की राजनीति बतायी जा रही है.
बताया जाता है कि प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने देर शाम सभी पंचायत के मुखियों की बैठक बुलायी थी. बैठक में सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरक की बहाली को लेकर चर्चा होनी थी. इसी बैठक में शामिल होने के लिए खरग पोखरिया पंचायत के मुखिया मंसूर आलम भी आये थे. वे प्रखंड परिसर में जैसे ही पहुंचे, पूर्व से मौजूद उनके ही पंचायत निवासी महम्मद एकबाल अहमद उर्फ राजा, मुर्तुजा देवान व नीलू सिंह ने उनके ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान आरोपितों ने उनके िसर व शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जब तक प्रखंड परिसर में अन्य लोग पहुंचते सभी आरोपित फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें