नरकटियागंज : गोरखपुर से नारायणा जा रही मालगाड़ी ट्रेन दुर्घटना होने से बाल बाल बची है़ बताया जाता है कि ट्रेन के पहिया में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी थी़ हालांकि सेंट्रींग मास्टर के पहल पर दुर्घटना होने से ट्रेन को बचा लिया गया है़ इस संबंध में बताया जाता है कि गोरखपुर से एक मालगाड़ी नरकटियागंज के टै्रक संख्या चार पर जैसी ही पहुंची़ तभी सेंट्रींग मास्टर की नजर मालगाड़ी के पहिया पर पड़ी़ पहिया से एडेप्टर व ईएमपैड गुम हो गया था़ और बिना एडेप्टर व ईएमपैड के ही मालगाड़ी चल रही थी़ बताया जाता है
कि अगर सेंट्रींग मास्टर द्वारा पहिया को नही देखा गया होता तो अगले मोड़ पर मालगाड़ी ट्रैक से नीचे उतर जाता और दुर्घटनाग्रस्त हो जाता़ इस संबंध में एसएस लालबाबू राउत ने बताया कि इसकी सूचना कन्ट्रौल को दिया गया है़ वरीय अधिकारियों के आदेश पर मालगाड़ी में आयी गड़बड़ी को ठीक कर दिया गया है़ उन्होंने बताया कि मालगाड़ी साढे 11 बजे पहुंची और तीन घंटे मरम्मत के बाद पुन: ट्रेन का परिचालन किया गया है.