Advertisement
मुखिया व कांग्रेस नेता के बीच संघर्ष, फायरिंग
लौरिया : सिसवनिया पंचायत के मुखिया व कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष तथा उनके समर्थकों के बीच शुक्रवार की सुबह बारवा गांव में जम कर मारपीट हुई. इसमें दोनों गुटों के आधा दर्जन से अधिक समर्थक घायल हो गये . घायलों को आनन-फानन में लौरियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार […]
लौरिया : सिसवनिया पंचायत के मुखिया व कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष तथा उनके समर्थकों के बीच शुक्रवार की सुबह बारवा गांव में जम कर मारपीट हुई. इसमें दोनों गुटों के आधा दर्जन से अधिक समर्थक घायल हो गये . घायलों को आनन-फानन में लौरियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया. गांव में तनाव को देखते हुए लौरिया पुलिस के कुछ पुलिस व चौकीदार कैंप किए हुए हैं.बताते हैं कि 13 मई को सिसवनिया पंचायत के मुखिया भोला सिंह और कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया सिंह के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी.
दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने तथा पैसा व आभूषण छीनने का आरोप लगा कर लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इधर गुरुवार को मरैया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धीरज सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने दोनों को बैठा कर सुलह-समझौता कराने का प्रयास किया था. दोनों में से किसी ने झुकना पसंद नहीं किया. इस कारण पैक्स अध्यक्ष की मध्यस्थता विफल हो गयी. शुक्रवार को सुबह दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच छींटाकशी हुई.
छींटाकशी से बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गयी. जहां मुखिया समर्थक संतोष सिंह व अविनाश सिंह तो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया सिंह के समर्थकों में प्रताप सिंह, चुमन महतो, अरूण यादव, अभय यादव खेदन पांडेय, इंद्रदेव यादव आदि गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों गुटों में फिर झड़प हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement