28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर नगर सरकार के िलए वोटरों ने िदखाया उत्साह

चुनाव. चनपटिया में 11 बजे तक एक-तिहाई मतदाताओं ने डाल दिये थे वोट, गर्मी की परवाह किये बिना की वोिटंग चनपटिया : नगर निकाय चुनाव में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का तेवर कुछ ज्यादा ही तेज रहा. लेकिन मतदाताओं के उत्साह के कारण इसका तनिक की असर कहीं नहीं दिखा. महिला और पुरुष मतदाता […]

चुनाव. चनपटिया में 11 बजे तक एक-तिहाई मतदाताओं ने डाल दिये थे वोट, गर्मी की परवाह किये बिना की वोिटंग

चनपटिया : नगर निकाय चुनाव में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का तेवर कुछ ज्यादा ही तेज रहा. लेकिन मतदाताओं के उत्साह के कारण इसका तनिक की असर कहीं नहीं दिखा. महिला और पुरुष मतदाता मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए बारी आने का इंतजार करते रहे.
कई केंद्रों पर तो कुछ राहत भी रही. लेकिन अधिकतर बूथों पर कड़ी धूप और पसीने निकाल रही गर्मी के बीच मतदाताओं का जोश ठंडा नहीं पड़ा. वैसे कई बूथों पर तो मतदाता सुबह में मतदान शुरू होने के पहले ही कतारबद्ध दिखाई दिये. लेकिन अधिकतर बूथों पर नाश्ता और खाना के बाद मतदाताओं की भीड़ उमड़ गयी. सुबह सात से बजे से शुरू होकर मतदान से लेकर करीब 10 बजे के आसपास तक ही मतदाताओं का उत्साह गजब का रहा. मतदानकर्मियों ने बताया कि 11 बजे के पहले तक करीब एक तिहाई से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डालने में सफल रहे. हालांकि 11 बजे के बाद धूप के कड़े तेवर और भीषण गर्मी के बाद भी मतदाताओं की संख्या कम नहीं हुई. वैसे स्वच्छ और निष्पक्ष समेत भयमुक्त मतदान को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों और सशस्त्र पुलिस बल की टीम की मुस्तैदी भी बेहतर रही.
इवीएम में 103 प्रत्याशियों का कैद हुआ भाग्य : नगर पंचायत के कुल 15 वार्ड के 103 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. इनके भाग्य के फैसला के लिए 17,347 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदाताओं का कहना था कि वे साफ व स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को चुनने के लिए मत दिया है. ताकि वह आम नागरिकों के सुख-दु:ख में काम आये और उनके बाजिब हक दिलाए. कई प्रेक्षकों का कहना था कि इस बार धन-बल के बलबूते चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों के चेहरे उड़ गये. कुल मिलाकर इस बार के मतदान में नागरिक बेहतर लोकतंत्र व सच्चाई के साथ खड़े दिखे.
हर बूथ पर रहा आधी आबादी का बोलबाला: नगर निकाय चुनाव में एक से लेकर वार्ड पंद्रह तक के सभी स्थायी व चलंत बूथों पर मतदान के लिए आधी आबादी का बोलबाला कायम रहा. मतदान के लिए महिलाएं पुरुष मतदाताओं की तुलना में कहीं भी कम नजर नहीं आई. वे सुबह से लेकर शाम के अंतिम समय तक घर की कामकाज को निपटाती रहीं और केंद्रों तक पहुंचकर अपने मतदान का प्रयोग करती रहीं. प्रशासनिक पदाधिकारियों का कहना है कि पूर्व कि अपेक्षा महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है. कई शिक्षित महिलाओं ने मतदाताओं ने अपने समीपवर्ती महिलाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने में कामयाब रही है. इनके प्रतिफल आधी आबादी की मतदान की हिस्सेदारी देखने लायक है.
किसी से पीछे नहीं रहे वरिष्ठ मतदाता : मनभावन प्रत्याशी को जीत दिलाने की चाह सभी आयु वर्ग की मतदाताओं में दम खम से दिखा. इनमें मतदान को लेकर वरिष्ठ मतदाता किसी से पीछे नहीं रहे. नगर के बूथ संख्या 4 पर लाठी व पुत्र के सहारे मतदान को पहुंची 85 वर्षीया कमला देवी का उत्साह देखते बना. वे बताती हैं कि सुख-दुख व जनभावना के साथ-साथ विकास की संभावना वाले प्रत्याशी को वोट किया है. वे अपने जीवन मे अनगिनत वोट दे चुकी हैं. अनुभव के आधार पर मतदान की हैं. वे किसी की बहकावे में नहीं हैं.
निवर्तमान व पूर्व नपं अध्यक्षों ने भी किया मतदान : नगर पंचायत की निर्वतमान अध्यक्ष कौशल्या देवी बूथ संख्या 3 तो पूर्व अध्यक्ष किरण देवी ने बूथ संख्या 2 पर मतदान किया. कौशल्या देवी इस बार चुनाव नही लड़ रहीं हैं. उनका वार्ड आरक्षित होने से इस बार वे मैदान से बाहर हो गई हैं. वही पूर्व नप अध्यक्ष किरण देवी वार्ड संख्या दो से प्रत्याशी हैं. इसी तरह नगर पंचायत के अन्य वार्डों के उम्मीदवारों ने भी मतदान किया.
युवा वर्ग में छाया रहा विकास का मुद्दा : नगर पंचायत चुनाव के दौरान युवा वर्ग में इस बार विकास का मुद्दा हावी रहा. युवा मतदाता रवि, विकास, बीनू मिश्र, अंटू मिश्र, कुंदन शुक्ला, अनुरंजन मिश्र, नीरज जायसवाल, संतोष जायसवाल, देवकांत शुक्ल आदि ने बताया कि विकास की संभावना को देखते हुए हमने वोट किया है. विभिन्न मतदान केंद्रों पर आए मतदाताओं का मूड अमूमन बदलाव का दिखा और कहा कि हम केवल व केवल विकास का मुद्दा बनाये हुए हैं. वहीं नगर की युवती प्रियंका, जूही, आयशा आदि ने भी विकास को ही तरजीह दिया है .
और इसी मुद्दे पर अपना वोट किया है.
गड़बड़ी की आशंका पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
नगर के मतदान केंद्र संख्या आठ स्थित प्राथमिक विद्यालय के गेट के सामने एक प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदाताओं को लुभाती भीड़ को शिकायत के बाद पुलिस ने खदेड़ा. कतिपय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक प्रत्याशी विशेष के पक्ष में कुछ लोग मतदान को प्रभावित करने के लिए भीड़ जमा कर रहे हैं. इस पर सक्रिय पुलिस तत्काल पहुंची और भीड़ को वहां से हटाने के लिए खदेड़ने लगी.
बेकाबू होती रही मतदाताओं की कतार : ऐसे तो नगर पंचायत के सभी बूथों पर मतदाताओं की संख्या खासी रही. लेकिन इन सभी बूथों में सबसे ज्यादा भीड़ मतदान केंद्र संख्या 14 सोनरा टोला में देखा गया. जहां मतदाताओं की भीड़ इतनी अधिक रही कि यहां प्राय: बेकाबू कतार को पुलिस बार बार नियंत्रित करना पड़ा.
भीषण गरमी व चिलचिलाती धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का जोश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें