बबलू दूबे हत्याकांड
Advertisement
नाबालिग अपराधी मेडिकल जांच में बालिग
बबलू दूबे हत्याकांड बेतिया : व्यवहार न्यायालय परिसर में अपराधी बबलू दूबे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार शातिर नाबालिग की उम्र की मेडिकल जांच पुलिस ने मंगलवार को करायी. मेडिकल जांच में नाबालिग कहा जा रहा शातिर अपराधी बालिग पाया गया. शातिर अपराधी की मेडिकल जांच के लिए जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह की अनुशंसा […]
बेतिया : व्यवहार न्यायालय परिसर में अपराधी बबलू दूबे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार शातिर नाबालिग की उम्र की मेडिकल जांच पुलिस ने मंगलवार को करायी. मेडिकल जांच में नाबालिग कहा जा रहा शातिर अपराधी बालिग पाया गया. शातिर अपराधी की मेडिकल जांच के लिए जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह की अनुशंसा एवं न्यायालय के आदेश पर सीएस डाॅ अनिल कुमार सिन्हा ने तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया. टीम में डाॅ अरुण कुमार तिवारी, डाॅ धनंजय कुमार सिंह व डाॅ अमितेश कुमार शामिल थे.
नाबालिग अपराधी मेडिकल…
मेडिकल टीम ने रिमांड होम से
फरार व बबलू हत्याकांड को अंजाम देने में गिरफ्तार शातिर अपराधी की उम्र के तकनीकी व अन्य पहलुओं की जांच की. जांच के दौरान शारीरिक अंगों के विकास, दांत, शरीर के अन्य अंगों के एक्स-रे व अन्य तकनीकी बिंदुओं पर व्यस्क पाया गया. विदित हो कि सूरज बाइक चोरी के मामले में मोतिहारी रिमांड होम में संसुचित था.
डीएम की अनुशंसा पर गठित की थी तीन सदस्यीय मेडिकल टीम
गिरफ्तार शातिरों को भेजा गया जेल .बबलू दूबे हत्याकांड में गिरफ्तार शातिर अपराधी सूरज मेहता, विजय यादव एवं नीरज यादव को पुलिस ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित किया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में बेतिया मंडल कारा में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement