19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्पिटल छोड़ भागे कर्मी

वारदात . दूसरे दिन भी मरीज की मौत पर हुआ हंगामा बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके हॉस्पिटल में लगातार दूसरे दिन मरीज की मौत पर परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. इस मामले में भी डॉक्टर व कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. परिजनों का गुस्सा देख […]

वारदात . दूसरे दिन भी मरीज की मौत पर हुआ हंगामा

बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके हॉस्पिटल में लगातार दूसरे दिन मरीज की मौत पर परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. इस मामले में भी डॉक्टर व कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया.
परिजनों का गुस्सा देख डॉक्टर व कर्मी हॉस्पिटल छोड़ भाग खड़े हुए. इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. परिजनों का आरोप था कि तबियत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और न ही रेफर किया. इधर, हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया. जानकारी के अनुसार, मझौलिया थाना क्षेत्र लालसरैया निवासी 65 वर्षीय नूरआलम सोमवार की सुबह सड़क हादसे में घायल हो गये थे. वह बेतिया-मोतिहारी रोड से पैदल जा रहे थे.
इसी दौरान ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. इलाज के लिए परिजन उन्हें एमजेके सदर हॉस्पिटल लेकर आये. जहां डॉक्टरों ने उन्हें सर्जिकल वार्ड में भरती कर लिया और इलाज शुरू की. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने ब्लड चढ़ाने की सलाह दी. इसके बाद जब ब्लड चढ़ाया जाने लगा तो नूरआलम की तबियत बिगड़ने लगी. इसे देख परिजन नर्स व डॉक्टर से बार-बार चलकर मरीज को देखने की अनुरोध करने लगे और तबियत और बिगड़ने की बात कहते रहे. लेकिन डॉक्टर व नर्स ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसी बीच नूरआलम की मौत हो गई. यह देखते ही परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. सभी हॉस्पिटल में हंगामा मचाने लगे. इमरजेंसी वार्ड में आकर बेड व कुर्सियों को पटकने लगे और तोड़फोड़ भी की. इसे देख सभी डॉक्टर वहां से भाग खड़े हुए. परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही बरती गयी. यदि हालत गंभीर थी तो डॉक्टरों ने रेफर क्यों नहीं किया. बुलाने के बाद भी कोई देखने नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें