17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर तक 650 जिलों में खुलेंगे पोस्ट पेमेंट बैंक

बेतिया : संचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार सह रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इसी साल सितंबर तक देश के 650 जिलों में पोस्ट पेमेंट बैंक खोले जायेंगे. इसमें बेतिया भी शामिल है. यह बैंक छोटे लेन-देन व पैसों के ट्रांसफर के लिए होंगे. इन पर तेजी से काम किया जा रहा है. रांची […]

बेतिया : संचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार सह रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इसी साल सितंबर तक देश के 650 जिलों में पोस्ट पेमेंट बैंक खोले जायेंगे. इसमें बेतिया भी शामिल है. यह बैंक छोटे लेन-देन व पैसों के ट्रांसफर के लिए होंगे. इन पर तेजी से काम किया जा रहा है. रांची व रायपुर में पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी गयी है.

अब 650 और जिलों में इसे खोलने की तैयारी चल रही है. श्री सिन्हा शनिवार को बेतिया में रेलवे, डाक की परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह में छावनी आरओबी, रेल विद्युतीकरण समेत चार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व बेतिया स्टेशन पर दो योजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं डाक विभाग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पासपोर्ट सेवा केंद्र व बेतिया, मोतिहारी के पांच प्रखंडों में एनओएफ सेवा का भी शुभारंभ किया.

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने की रेलवे दूरसंचार व डाक की कई परियोजनाओं की शुरुआत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें