21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती सहित तीन को िकया गिरफ्तार

सफलता. मुन्ना अपहरण कांड का खुलासा बेतिया : शहर के लाल बाजार जोड़ा शिवालय मंदिर परिसर से अपहृत मासूम मुन्ना अपहरणकांड का पुलिस खुलासा कर दी है. अपहृत मुन्ना को पुलिस ने वैशाली जिले के पारू थाना के फतेहाबाद से बरामद कर ली है. अपहरणकांड को अंजाम देने के आरोप में एक युवती, नगर परिषद […]

सफलता. मुन्ना अपहरण कांड का खुलासा

बेतिया : शहर के लाल बाजार जोड़ा शिवालय मंदिर परिसर से अपहृत मासूम मुन्ना अपहरणकांड का पुलिस खुलासा कर दी है. अपहृत मुन्ना को पुलिस ने वैशाली जिले के पारू थाना के फतेहाबाद से बरामद कर ली है.
अपहरणकांड को अंजाम देने के आरोप में एक युवती, नगर परिषद के टैक्स दारोगा व पूर्वी चंपारण जिले के एक युवत को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपी पूर्वी चंपारण के चकिया थाना के शीतलपुर निवासी पप्पू शर्मा की पत्नी पलक उर्फ लक्ष्मी उर्फ नेहा, पलक के देवर सोनू शर्मा, नप के टैक्स दारोगा सह चिल्ड्रेन पार्क के व्यवस्थाक जुलूम साह बताये गये हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन भी बरामद की है. तीनों आरोपियों को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी
. वहीं मासूम मुन्ना को पुलिस उसके परिजनों को सौंप दी.
सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि पलक मासूम मुन्ना के घर में हाउसमेड की काम करती थी व उसी की घर में रहती थी. बच्चे की चाह में मासूम मुन्ना का अपहरण की थी. वह 3 मई को मुन्ना जोड़ा शिवालय मंदिर लायी व उसके बाद अपने देवर सोनू को बुलाकर उसे दे दी.
उसके इस काम पर नप कर्मी जुलूम साह भी शामिल था. पलक से बच्चे को लेने के बाद सोनू अपने घर शीतलपुर लेकर गया व बच्चे को दे दिया. एसडीपीओ ने बताया कि बच्चे को लेकर पलक की सास अपने मायके फतेहाबाद चली गयी. वहीं बच्चे को छुपाकर रखी थी. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मासूम को बरामद कर ली. छापेमारी दल में दारोगा मनोज कुमार सिंह, रामविनय कुमार, जामादार मीना कुमारी सहित पुलिस जवान शामिल रहे.
पति को छोड़ कर पलक ने की है दूसरी शादी
पुलिस का कहना है कि पलक उर्फ लक्ष्मी उर्फ नेहा रामनगर की रहने वाली है. उसकी पहले शादी नरकटियागंज में हुई थी.
पहले पति को छोड़कर उसने पूर्वी चंपारण जिले के पप्पू शर्मा से शादी रचा ली थी. लेकिन वह अपने ससुराल में कम हीं रहती थी. इधर-उधर घुमती रहती थी.
अपहृत मुन्ना को पुलिस ने वैशाली जिले के पारू थाना क्षेत्र से किया बरामद
मासूम के अपहरणकांड में संलिप्त युवती, नप कर्मी व पूर्वी चंपारण के एक युवक ने दिया था अपहरण कांड को अंजाम
मासूम के घर से किरायेदार के रूप में रह रही युवती ने ही बच्चे को तथाकथित देवर को था सौंपा
तथाकथित देवर अपने ननिहाल में मासूम को रखा था छुपा कर
पार्क में आने-जाने के दौरान पलक की जुलूम से हुई थी पहचान
एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि पलक ने पुलिस को दिये बयान में बतायी है कि उसकी पहचान जुलूम साह से पार्क में आने-जाने के दौरान हुई थी. उसके बाद जूलूम उसे मासूम मुन्ना के घर हाउसमेड के रूप में रखवा दिया. घर में पहले उसने सभी को अपने व्यवहार से आकर्षित कर ली.उसके व्यवहार से गृहस्वामी व आस-पड़ोस के लोग भी काफी खुश थे. इसी बीच बच्चे का अपहरण कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें