बेतिया : ननिहाल गयी किशोरी की संदिग्ध स्थिति में शनिवार को मौत हो गयी. मृतक किशोरी दो दिन पहले ही अपने ननिहाल मुफस्सिल थाना के महना पांडेय टोला गयी हुई थी.
Advertisement
ननिहाल आयी किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत
बेतिया : ननिहाल गयी किशोरी की संदिग्ध स्थिति में शनिवार को मौत हो गयी. मृतक किशोरी दो दिन पहले ही अपने ननिहाल मुफस्सिल थाना के महना पांडेय टोला गयी हुई थी. किशोरी की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है. अस्पताल में पुलिस […]
किशोरी की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है. अस्पताल में पुलिस को दिये बयान में किशोरी के परिजनों ने बताया है कि दो दिन पहले उसके मामा ने ननिहाल बुला कर ले गये थे. कारण कि मामा की पत्नी को इलाज के लिए बाहर जाना था. अचानक सुबह किशोरी की तबीयत बिगड़ गयी.
ननिहाल के लोगों ने किशोरी के बड़ी बहन को सूचना दी. सूचना पर बड़ी बहन पहुंची व अपने मामा के साथ किशोरी को इलाज के लिए जीएससीएच सह एमजेके अस्पताल लेकर आ रही थी. इसी बीच रास्ते में ही किशोर दम तोड़ दी. नगर थाना में पदास्थापित दारोगा रामविनय कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता के बयान दर्ज कर ली गयी है. प्रथम दृष्ट्या किशोरी की मौत संदिग्ध लग रही है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement