गैस एजेंसी के मालिक व वार्ड प्रत्याशी पर कालाबाजारी का आरोप
Advertisement
बरामद गैस सिलेंडर मामले में प्राथमिकी
गैस एजेंसी के मालिक व वार्ड प्रत्याशी पर कालाबाजारी का आरोप नरकटियागंज : नगर के सोनारपट्टी मुहल्ला निवासी सह वार्ड प्रत्याशी मोहित राज के घर से बरामद गैस सिलेंडर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ प्राथमिकी अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के आलोक पर दर्ज करायी गयी है़ शिकारपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी में […]
नरकटियागंज : नगर के सोनारपट्टी मुहल्ला निवासी सह वार्ड प्रत्याशी मोहित राज के घर से बरामद गैस सिलेंडर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ प्राथमिकी अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के आलोक पर दर्ज करायी गयी है़
शिकारपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि बिना किसी सूचना के गैस एजेन्सी के मालिक के द्वारा अपने गैस सिलेंडर का इतनी बड़ी संख्या अन्यत्र भंडारण करना संदेहास्पद स्थिति को दर्शाता है़ इसके साथ ही संध्या पांच बजे के बाद रसोई गैस का वितरण कराना भी नियमाकुल नही है तथा रिहायसी इलाके में गैस का भंडारण नियम के विरूध है़ इससे साफ जाहिर होता है की गैस एजेन्सी के मालिक एवं मोहित राज गैस की कालाबाजारी की मंशा से इसका भंडारण कर रहे थे़ उन्होने गैस की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुये
धारा-सेवन ईसी के तहत दोनों के विरूध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ जबकि प्राथमिकी में यह भी बताया गया है कि जिस घर से गैस सिलेंडर बरामद हुआ था़ उस घर के मालिक मोहित राज ने पूछ-ताछ के क्रम में बताया है कि लौरिया तेलपुर गांव निवासी आफताब आलम जो आमेरून एचपी गैस एजेन्सी ग्रामीण वितरण के मालिक है़ वह मोहित राज के मित्र है़ 29 अप्रैल की संध्या करीब सात बजे इसको फोन करके आफताब आलम ने बताया था कि गैस सिलेंडर से भरा गाड़ी नरकटियागंज में खराब हो गया है़ तुम इस सिलेंडर को अपने घर पर रखवा लो़ मित्र होने के नाते इसने उक्त सभी सिलेंडरों को अपने घर पर रखवा लिया था़ इसी क्रम में पुलिस ने छापामार कर गैस सिलेंडर बरामद कर लिया़ शिकारपुर थानाध्यक्ष सीपीग़ुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है़ बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement