दुस्साहस. एनएच-28 बी पिपरा चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने दिया अंजाम
Advertisement
व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर फायरिंग
दुस्साहस. एनएच-28 बी पिपरा चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने दिया अंजाम बेतिया : बेतिया-मोतिहारी मुख्य पथ एनएच-28 बी पिपरा चौक पर स्थित दवा व्यवसायी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की. गोलीबारी के दौरान गुंजन वस्त्रालय के बंद शटर में गोली लगी. घटना अहले सुबह की थी. जिससे दुकान बंद था. […]
बेतिया : बेतिया-मोतिहारी मुख्य पथ एनएच-28 बी पिपरा चौक पर स्थित दवा व्यवसायी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की. गोलीबारी के दौरान गुंजन वस्त्रालय के बंद शटर में गोली लगी. घटना अहले सुबह की थी. जिससे दुकान बंद था. दुकान बंद होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी धमकी देते हुए फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते हीं मुफस्सिल थाना के दारोगा लालकिशोर गुप्ता दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे
.घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस व एक खोख जब्त कर लिया. इस बावत पिपरा पकड़ी निवासी दवा व्यवसायी शंभू प्रसाद श्रीवास्तव ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अपने हीं गांव में सेराजुल मियां, एजाजुल मियां, रबे आलम, शंभू मुखिया, नवीन मियां को आरोपी बनाया गया है. एएसपी मोहम्मद कासीम ने बताया कि गोलीबारी की घटना में आरोपियों के खिलाफ मुफस्सिल थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
घटना बावत बताया जाता है कि सोमवार के अहले सुबह बाइक सवार दो लोग प्रेमलता मेडिकल स्टोर के मालिक शंभू प्रसाद श्रीवास्तव के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर आये. जहां प्रतिष्ठान के गार्ड रूदल मियां बाइक सवार लोगों को मिला. बाइक सवार दोनों ने व्यवसायी को आवाज लगाने की बात रूदल से कही. रूदल ने जब इंकार किया,तो बाइक सवार अपराधियों ने तड़ातड़ तीन राउंड गोली चला दी. गोली जितेन्द्र प्रसाद के कपड़ा दुकान गुंजन वस्त्रालय के शटर को छेदते हुए आर-पार हो गयी. गोलीबारी करने के बाद बाइक सवार अपराधियों ने रूदल को धमकी देते हुए कहा कि शंभू से बोल देना कि सेराजुल से दूर रहे व फरार हो गये.
तीन माह पूर्व में व्यवसायी ने थाने में दिया था आवेदन : घटना के बाद सहमे व्यवसायी शंभू प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में वह मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया था. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों का हौसला बढ़ता गया. इसी कड़ी में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद व्यवसायी का परिवार दहशत में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement