पोखरभिंडा कांड. बाइक पर शिष्य के साथ गया था नवनील
Advertisement
दो बहनों को जिंदा जलाने में एक और आरोिपत गिरफ्तार
पोखरभिंडा कांड. बाइक पर शिष्य के साथ गया था नवनील बेतिया : मुफस्सिल थाना के पोखरभिंड़ा में दो सगी बहनों को जिंदा जलाने के मामले में सिरफिरे आशिक नवनील के एक अन्य शिष्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार शिष्य राजगुरू चौक निवासी विजय पटेल का पुत्र शेखर कुमार बताया गया है. वह […]
बेतिया : मुफस्सिल थाना के पोखरभिंड़ा में दो सगी बहनों को जिंदा जलाने के मामले में सिरफिरे आशिक नवनील के एक अन्य शिष्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार शिष्य राजगुरू चौक निवासी विजय पटेल का पुत्र शेखर कुमार बताया गया है.
वह बचपन से ही अपने ननिहाल बस स्टैंड के समीप पोखरा के पास रहता है. स्टेशन चौक पर चाय का दुकान किया है. शेखर की गिरफ्तारी पुलिस ने बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर की है. पुलिस ने रविवार को शेखर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है. इससे पहले पुलिस ने सिरफिरे आशिक नवनील नीरज, पुलिस वाहन चालक के पुत्र अमित कुमार उर्फ गोलू, नवनील के एक अन्य शिष्य पोखरभिंडा निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने बताया कि शेखर ने दो सगी बहन ममता व दीपमाला उर्फ समता को जिंदा जलाने के मामले में अपनी अहम भूमिका निभाने की बात स्वीकार की है.
पूछताछ में उसने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि कांड के मुख्य आरोपी श्रीनगर थाना के घोड़हिया निवासी नवनील नीरज का वह शिष्य है. वह नवनील के जूडो-कराटा संस्थान में जूडो-कराटे सीखता था. कांड को अंजाम देने के लिए नवनील ने पोखरभिड़ा के सुनील के अलावे चार लोगों का सहयोग लिया था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शेखर ने घटना के दिन बेतिया से अपने गुरु नवनील को बाइक पर बैठा कर ले गया था. घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी नवनील नीरज को बाइक से वापस ले आया था. साथ ही उसे सुरक्षित स्थान पर भी पहुंचा दिया था. यहां बता दें कि छज्जा पर गये व खुले रोशनदान का लाभ उठाते हुए जिस कमरे में दोनों बहनें सोयी थीं. उसमें पेट्राल छिड़क कर आग लगा दी. जिससे ममता व दीपशिखा झुलस गयी. दीपशिखा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि पांच दिन बाद इलाज के दौरान प्रेमिका ममता की भी मौत हो गयी थी.
पूछताछ के दौरान शेखर ने पुिलस के समक्ष िकये कई खुलासे
नवनील ने घटना को अंजाम देने में पांच छात्रों का िलया था सहयोग
क्या है मामला
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा में सिरफिरे आशिक सह जूडो-कराटे का प्रशिक्षक ने 18 अप्रैली की देर रात कमरे में सोयी हुई प्रेमिका व उसकी छोटी बहन को जिंदा जला दिया था. जिसमें बीए पार्ट वन की छात्रा रही प्रेमिका ममता गंभीर रूप से घायल हो गयी थी, जबकि मैट्रिक की परीक्षा दी उसकी छोटी बहन दीपशिखा उर्फ समता की मौत घटना स्थल पर हीं हो गया था. हालांकि प्रेमिका ममता की मौत इलाज के दौरान 23 अप्रैल की शाम हो गयी. इस मामले में दोनों बहनों की मां भागमुनी ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें श्रीनगर थाना के घोड़हिया निवासी सिरफिरे आशिक नवनील नीरज सहित पांच अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसी मामले में पुलिस ने आशिक नवनील, अमित कुमार उर्फ गोलू, शिष्य सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं शिष्य शेखर को छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement