21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो-ड्यूज लेने को टैक्स में घालमेल

नप चुनाव . प्रत्याशियों की पकड़ी गयी करतूत बेतिया : शहर के एक वार्ड के रहनेवाले प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसके लिए वह अपना होल्डिंग टैक्स व अन्य कर जमा कर नगर परिषद से नो-ड्यूज लेने की फिराक में थे. सारे ब्यौरा देने के बाद जैसे ही कर का भुगतान किया, वैसे […]

नप चुनाव . प्रत्याशियों की पकड़ी गयी करतूत

बेतिया : शहर के एक वार्ड के रहनेवाले प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसके लिए वह अपना होल्डिंग टैक्स व अन्य कर जमा कर नगर परिषद से नो-ड्यूज लेने की फिराक में थे. सारे ब्यौरा देने के बाद जैसे ही कर का भुगतान किया, वैसे ही कर्मचारी ने मामला पकड़ लिया. दरअसल, नेताजी अपनी पुरानी संपत्ति का ब्यौरा दिखाकर टैक्स देने की जुगत में थे, जबकि मौजूदा समय में उनकी बहुमंजिली इमारत खड़ी है. मकान भी व्यावसायिक रूप से प्रयोग किया जाता है.
यह तो महज एक बानगी है, जो जांच में पकड़ी गयी. हकीकत में चुनाव लड़ने वाले नेताजी टैक्स जमा करने में जम कर घालमेल कर रहे हैं. इससे नगर परिषद को राजस्व में क्षति हो रही है. नप सूत्रों की माने, तो कर की हेराफेरी मे दर्जनभर से वार्ड पार्षद के अलावे सैकड़ों लोग शामिल हैं, जिसकी संपत्ति व मकान का आकार तो बढ़ा है, लेकिन वे पूर्व के आधार पर हीं संपत्ति कर का भुगतान कर रहे हैं. जिसमें एक मंजिल मकान दो या तीन मंजिल तब बन गया है.
इनके अलावे इन मकानों का उपयोग व्यावसायिक स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन उसका भुगतान भी आवासीय मकान के आधार पर किया जा रहा है. भौतिक सत्यापन के नाम पर कर संग्राहकों को पक्ष में लाने के लिए अच्छी-खासी राशि भी दिया जा रहा है, ताकि संपत्ति की सही स्थिति कर जमा करने के दौरान सामने नहीं आये. हालांकि,
संपत्ति कर जमा करना के नाम पर चल रहे खेल को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डाॅ विपिन कुमार ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए कर भुगतान की जांच करायी जा रही है. इसके लिए एकबार पुन: क्राॅस जांच कराया जायेगा. अगर जांच में मामला सत्य पाया जाता है, तो कर भुगतान करने वाले व भौतिक सत्यापन का रिपोर्ट देने वाले कर संग्राहकों पर भी कार्रवाई की जायेगी. इओ के इस रूख से कर संग्राहकों का जहां हाथ-पांव फूलने लगा है. वहीं, संपत्ति छुपा कर कर जमा करने वाले मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए हैं.
न ऋणात्मक और न ही गुणात्मक रूप से संपत्ति में हुई बढ़ोतरी
नगर परिषद में संपत्ति कर जमा करने में चल रहे खेल में कई मामले समाने आये हैं. कारण कि हाल के दिनों में जमा किये गये संपत्ति कर में न तो ऋणात्मक व न हीं गुणात्मक रूप से संपत्ति में वृद्धि हुई है. जबकि संपत्ति वर्षों से एक समान हीं बनी हुई है. आचर्श्य यह है कि संपत्ति कर जमा कराने के लिए नगर परिषद की ओर से भौतिक सत्यापन कर संग्राहकों की ओर से कराया गया है. लेकिन सत्यापन में संपत्ति नहीं बढ़ने की बात गले नहीं उतर रही है.
होल्डिंग टैक्स जमा करने के दौरान सामने आ रहे मामले, प्रत्याशियों ने छिपाया है संपत्ति का पूरा ब्यौरा
वर्षों से जमा संपत्ति कर के आधार पर अब भी लिया जा रहा है कर
का भुगतान
संपत्ति कर के नाम पर कर संग्राहकों की कट रही है चांदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें