बेतिया : हम तो श्याम के दीवाने हो गये, ये दुनियावाले क्या जाने ? मेरी छोटी-सी ध्वजा बनवा दे मेरी मम्मी, खाटू का टिकट कटा दे, मैं तो खाटू श्याम जाऊंगा. हारे हारे हारे तुम्हारे के सहारे. चढ़वा दे बाबा श्याम निशान मेरो चढ़वा दे… जैसे गीतों व भजनों से शनिवार की सुबह नगर का लाल बाजार गूंज रहा था.
अवसर था लाल बाजार स्थित श्रीश्याम बाबा मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकले निशान यात्रा का.
हर साल निकलती है यात्रा : इस यात्रा में महिला पुरुष श्रद्धालु हाथों में निशान ध्वज लेकर श्याम बाबा का जयकारा लगा रहे थे. आयोजन समिति श्री श्याम मंडल के दिनेश शर्मा ने बताया कि श्याम बाबा मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष निशान यात्रा तथा भंडारे व भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है. साथ ही छप्पन भोग तथा अलौकिक शृंगार भी होता है. इसमें श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. इस अवसर पर गुलजारी लाल सिकारिया, विवेक सिकारिया, विशाल कुमार, आदित्य अग्रवाल, विशाल चौधरी, केशव शर्मा, अनिल वर्णवाल, आशीष जगनानी, सविता जगनानी, रेणु पोद्दार, कौशल अग्रवाल, कोमल शर्मा के साथ साथ अन्य श्रद्धालु निशान लेकर चल रहे थे.
भजनों से गूंजा शहर
श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव
पर निकली निशानयात्रा
हाथों में निशान लेकर 121 श्रद्धालुओं ने लिया भाग
देर शाम हुआ भजन व भंडारे
का आयोजन