लौरिया : वर्तमान युग में कंप्यूटर के बिना सबका जीवन अधूरा है. लेकिन ग्रामीण छात्राओं के लिए यह काफी मुश्किल काम है. उनको शहरी क्षेत्र या प्रखंड मुख्यालय जाना संभव नहीं है. लेकिन यह एक समाजसेवी जावेद अख्तर जिन्ना के प्रयास से सुलभ हो गया है. मसलन अब देवराज की बेटियां भी कंप्यूटर का नि:शुल्क ज्ञान सीखेंगी.
वह भी अपने ही निकटवर्ती विद्यालय में यह सुविधा उपलब्ध हो गया है. समाजसेवी जावेद अख्तर जिन्ना ने प्रखंड के देवराज के तेलपुर गांव स्थित जामिया पब्लिक स्कूल को दो कंप्यूटर का सेट दानस्वरूप प्रदान किया है. सोमवार को ससमारोह दोनों कंप्यूटर सेट समाजसेवी श्री जिन्ना ने विद्यालय के निदेशक असगर इमाम जामेइ को सौंपा. साथ ही सप्ताह में दो दिन छात्राओं को नि: शुल्क देने की घोषणा की. देवराज जैसे सुदूर देहात में कंप्यूटर का ज्ञान सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. विद्यालय के छात्र और छात्राएं यह सुखद संदेश सुनकर काफी उत्साहित थे. उनके चेहरों पर चमक यह बयान कर रहे थे
कि उनके लिए यह बेहतर व्यवस्था की गयी है. मौके पर प्राचार्य शाहनवाज अख्तर, अल्ताफ शाही, मो. शाहनवाज, मुखिया इम्तेयाज अहमद, अतहर हुसैन, कैफ माजिद अली, हाजी अनवारूल हसन समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.