डीइओ ने दिया सभी स्कूल संचालकों को निर्देश
Advertisement
बसों को पीला कर सौंपें तसवीर
डीइओ ने दिया सभी स्कूल संचालकों को निर्देश नहीं जमा करने पर दिया सख्त कार्रवाई का आदेश बेतिया : निजी विद्यालय के संचालकों की बैठक सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह की अध्यक्षता में हुई.बैठक में डीईओ ने स्कूल बसों के संबंध में संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के निर्देशों की जानकारी […]
नहीं जमा करने पर दिया
सख्त कार्रवाई का आदेश
बेतिया : निजी विद्यालय के संचालकों की बैठक सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह की अध्यक्षता में हुई.बैठक में डीईओ ने स्कूल बसों के संबंध में संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के निर्देशों की जानकारी विद्यालय संचालकों को दी. उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय के बसों का रंग पीला होना चाहिए. साथ हीं उस पर चालक व उपचालक का मोबाइल नंबर भी दर्ज होना चाहिए. उन्होंने निजी विद्यालय संचालकों से बसों पर हर हाल में मोबाइल नंबर अंकित कराना होगा. ऐसा नहीं करने पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डीइओ ने बसों का पीला रंग में रंगवाने के बाद उसका फोटो तीन दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में आरटीइ के तहत 25 फीसदी नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर-पोस्टर उपलब्ध कराया गया. मौके पर एडीपीसी राजेश कुमार रावत, परितोष कुमार झा, मुकुल कुमार आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement