बीमा के नाम पर दो समूहों के कुल 26 लोगों से की गयी है ठगी
Advertisement
स्वयं सहायता के नाम पर 15 हजार की ठगी धोखाधड़ी
बीमा के नाम पर दो समूहों के कुल 26 लोगों से की गयी है ठगी समूह के हेड ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर लगाया आरोप बेतिया : अमवा-मझार व बरवत सेना के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से बीमा के नाम पर साढ़े पन्द्रह हजार रूपया की ठगी कर ली गयी है. इस बावत […]
समूह के हेड ने मुफस्सिल थाने
में आवेदन देकर लगाया आरोप
बेतिया : अमवा-मझार व बरवत सेना के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से बीमा के नाम पर साढ़े पन्द्रह हजार रूपया की ठगी कर ली गयी है.
इस बावत स्वयं सहायता समूह के हेड उमा देवी ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर ठगी का आरोप लगायी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने बताया कि पनिअहवा निवासी दीपक कुमार पर ठगी करने का आरोप लगाया है. आरोपों की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. उमा देवी ने आवेदन में बताया है कि अमवा-मझार व बरवत सेना में स्वयं सहायता समूह चलता है. क्रमश: एक समूह के 14 व 12 के सदस्यों से बीमा के नाम पर प्रत्येक से 600 रूपये की मांग की.
इसके लिए बरवत के रामबाबू को दीपक ने मोबाइल संख्या-7442061591 से फोन किया. निर्धारित राशि की मांग की. बीमा के लिए पैसा लेकर शनिवार को हजारीमल परिसर स्थित सेन्ट्रल बैंक बुलाया. बैंक बंद था. उसके बाद आरोपी ने सभी से 600 की दर से 15 हजार 600 राशि ले ली व फरार हो गया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement