19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभातफेरी संग निकले ”बापू”

बेतिया : अतीत की यादो को संजोने के लिए सौ साल पूर्व की कहानी दुहराने का प्रयास में जुटे प्रशासनिक अधिकारी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि तब 20 सदी थी, आज 21वीं सदी है. तब देश अंग्रेजी हुकूमत के हाथ में थी. आज आजाद है. दृश्य व माहौल भले ही उस […]

बेतिया : अतीत की यादो को संजोने के लिए सौ साल पूर्व की कहानी दुहराने का प्रयास में जुटे प्रशासनिक अधिकारी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि तब 20 सदी थी, आज 21वीं सदी है. तब देश अंग्रेजी हुकूमत के हाथ में थी. आज आजाद है.

दृश्य व माहौल भले ही उस समय के दौरे से जुदा हो, लेकिन गांधी के प्रति आदर, सम्मान आज भी यहां के लोगों के दिलों में जिंदा है. इसका जीवंत प्रमाण पूरे सौ साल बाद रविवार को उस समय दिखा, जब गांधी के प्रतिरूप बने शिक्षक संजीव हजारीमल धर्मशाला से निकली प्रभातफेरी में शामिल होकर नगर भ्रमण किया. इसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. छतों से फूल भी बरसाये गये.
रविवार की सुबह निकली इस प्रभात फेरी में शामिल गांधी के प्रतिरूप शहर के सभी गांधी शहीद स्मारक गए और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए चित्र सहित सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद मुख्य सड़क होते हुए पिंजरापोल गोशाला पहुंचे यहां भी बापू की प्रतिमा को नमन किया फिर उनका काफिला मुख्य सड़क होते हुए हरिवाटिका चौक पहुंचा.
यहां पर गांधी के प्रतिरूप ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. काफिले में बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ एनएन शाही, जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह, डीपीओ लेखा एवं योजना डॉ. विमल ठाकुर, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान मोतिउर रहमान, राज्य साधनसेवी मेरी एडलीन, शिक्षक रविकांत झा, मनोज कुमार, विनोद सिंह, अब्दुल मजीद, मोहम्मद एजाज, सहित तमाम शहरवासी व भारत स्काउट गाइड के कैडेट शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें