बेतिया : प़ चंपारण जिले में छात्र जदयू के संगठन विस्तारपर चर्चा के लिए परिसदन में छात्र जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को संपन्न हुई. अध्यक्षता विश्वविद्यालय अध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह तथा संचालन छात्र जदयू नेता अजय कुमार यादव ने किया. मुख्य अतिथि जिला जदयू अध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद महतो तथा पूर्व विधायक प्रभातरंजन थे. बैठकको संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि छात्र जदयू एक मजबूत संगठन है. इसे धारदार बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्र हित में कई योजनाओं को आरंभ किया है.
Advertisement
सप्ताह में एक दिन संगठन को समय अवश्य दें छात्र
बेतिया : प़ चंपारण जिले में छात्र जदयू के संगठन विस्तारपर चर्चा के लिए परिसदन में छात्र जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को संपन्न हुई. अध्यक्षता विश्वविद्यालय अध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह तथा संचालन छात्र जदयू नेता अजय कुमार यादव ने किया. मुख्य अतिथि जिला जदयू अध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद महतो तथा पूर्व विधायक प्रभातरंजन थे. […]
छात्र जदयू के कार्यकर्ता इन योजनाओं को छात्रों तक पहुंचाने का काम करें. इसके साथ ही उन्होंने संगठन विस्तार की आवश्यकता पर भी जोर दिया. श्री महतो ने महीने में कम-से-कम एक सप्ताह संगठन पर समय देने की अपील छात्रों से की. बैठक में सुरैया शहाब, राधाकृष्ण प्रसाद, प्रदेश सचिव छात्र जदयू के अमित कमार, प्रदेश महासचिव चंद्रगंभीरा साह, सुकेंद्र बैठा, समसाद आलम, शशि कुशवाहा, प्रशांत पटेल, राहुल वर्णवाल, वाकिफ अली, विकास कुमार राम, अखिलेश कुमार गिरि, कृष्णा कुमार यादव, शहनवाज हुसैन, सोनूतिवारी गोल्डेन पांडेय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement