पोखरभिंडा कांड . जांच को गांव पहुंची एफएसएल की टीम
Advertisement
घटनास्थल से लिया सैंपल
पोखरभिंडा कांड . जांच को गांव पहुंची एफएसएल की टीम प्रेमिका व उसकी बहन को जिंदा जलाने का मामला जांच टीम में फिंगर एक्सपर्ट व फोटो एक्सपर्ट के सदस्य थे शामिल बेतिया : प्रेमिका व उसकी छोटी बहन को जिंदा जलाने के मामले में गुरुवार को एफएसएल की टीम पोखरभिंडा पहुंची. टीम में फिंगर व […]
प्रेमिका व उसकी बहन को जिंदा जलाने का मामला
जांच टीम में फिंगर एक्सपर्ट व फोटो एक्सपर्ट के सदस्य थे शामिल
बेतिया : प्रेमिका व उसकी छोटी बहन को जिंदा जलाने के मामले में गुरुवार को एफएसएल की टीम पोखरभिंडा पहुंची. टीम में फिंगर व फोटो एक्सपर्ट शामिल रहे. टीम ने घटना स्थल से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किये गये पानी के बोतल में बचे हुए पेट्रोल व माचिस को जब्त कर लिया़
इसके अलावे जिस कमरे में घटना को अंजाम दिया गया, उस कमरे से कई सामान को भी जब्त किया. टीम के सदस्यों ने बताया कि जांच के लिए सभी सामान को प्रयोगशाला में ले जाया जा रहा है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. फिंगर एक्सपर्ट आरएन मिश्र, फोटो एक्सपर्ट जफर आलम व मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सहित अन्य लोगों ने काफी बारीकी से सामानों को जब्त किया व साथ ले गये.
18 अप्रैल की रात करीब दो बजे श्रीनगर थाना के घोड़हिया निवासी सिरफिरे आशिक नवनील शर्मा ने पेट्रोल छिड़क कर प्रेमिका ममता कुमारी व उसकी छोटी बहन दीपमाला कुमारी उर्फ समता को जिंदा जला दिया था. इस दौरान दीपमाला की मौत हो गयी थी. जबकि ममता जीवन-मौत से जूझ रही है. इसी मामले में एफएसएल की टीम आई हुई थी.
सिरफिरे आशिक सहित पांच अज्ञात पर प्राथमिकी : पोखरभिंडा में दो सगी बहनों को जिंदा जलाने के मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी रामप्रवेश ठाकुर की पत्नी भागमुनी ने दर्ज करायी है. जिसमें ममता के सिरफिरे आशिक नवनील शर्मा सहित पांच अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि पीड़िता के पड़ोसी बहादूर शर्मा के बेटे धनंजय शर्मा की बरात गयी हुई थी.
घर में केवल महिला सदस्य हीं थे.ममता व उसकी छोटी बहन दीपमाला घर के पूर्व दिशा वाले कमरे में सोयी थी. इसी बीच पेट्रोल छिड़कर दोनों बहनों को आरोपियों ने जला दिया. बेटियों के चिल्लाने पर पीड़िता पहुंची,तो उसने देखा कि कमरे में आग फैली थी़ दो बेटियां आग से बुरी तरह झुलस गयी हैं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
कुर्की के लिए पुलिस ने कोर्ट में दिया आवेदन : मुफस्सिल पुलिस ने सिरफिरे आशिक नवनील की चल व अचल संपत्ति की कुर्की-जब्ती के लिए न्यायालय में आवेदन दी है. न्यायालय का आदेश मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर देगी. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने दी है.
बेतिया की ममता की हालत में सुधार नहीं : पश्चिमी चंपारण की 23 वर्षीया ममता कुमारी की हालत में कोई सुधार नहीं है. ममता व उसकी बहन को एक सरफिरे आशिक ने मंगलवार की रात पेट्रोल छिड़क जिंदा जला दिया था. छोटी बहन की मौत हो गयी, जबकि ममता का मोतिहारी के छतौनी स्थित मणी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इलाज कर रहे डाॅ हरिशंकर तिवारी ने बताया कि मरीज का शरीर 70 प्रतिशत जल चुका है. उसको बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इधर ममता के दादा लक्ष्मण ठाकुर ने कहा,आरोपी नवनील बोतल में पेट्रोल लेकर आया था. पेट्रोल से भरा दो बोतल पुलिस ने घटना स्थल से बरामद किया है. उन्होंने बताया कि नवनील जबरन ममता पर शादी करने का दबाव बना रहा था. चोरी-छिपे उसने ममता की तसवीर खींच ली थी. उसकी तसवीर को अपनी तसवीर के साथ कंप्यूटराइज मिक्सिंग कर कई महीनों से ब्लैकमेल कर रहा था.
यहां तक कि ममता का रिश्ता जहां भी तय होता, वहां पहुंच तसवीर को दिखा कर रिश्ता तोड़ देता था. थाना से लेकर एसपी तक के पास हमलोग ने शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई रिस्पांस नहीं लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement