पश्चिमी चंपारण : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज में यूपी पुलिस के एटीएस की टीम ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में विस्तृत जानकारी देने से बच रही है. जानकारी के मुताबिक बेतिया के नरकटियागंज के साठी थाना के बेलवा गांव से एटीएस ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने गिरफ्तार व्यक्ति को साठी थाने में मीडिया से बचाकर रखा है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद एसपी मामले की जानकारी मीडिया को देंगे. संदिग्ध का नाम एहतेसामुल हक बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसपी विनय कुमार साठी गांव पहुंच चुके हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार संदिग्ध के पास से एक टैबलेट भी बरामद किया गया है. चर्चा है कि वह पिछले कई महीनों से आइएसआइएस के संपर्क में था. जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम ने जालंधर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व मुंबई आदि जगहों पर भी छापेमारी की, जिसमें मिले निशानदेही पर यह कार्रवाई की गयी. फिलहाल पुलिस व गांववाले कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
नेपाल ही नहीं, दुबई से भी जुड़े कानपुर ट्रेन हादसे के लिंक