बेतिया : इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह एमजेके अस्पताल के कैदी वार्ड में हत्या के आरोपित एक बंदी की मौत हो गयी़ नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सौंप दिया़ मृतक बंदी की पहचान जिले के मनुआपुल थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी 70 वर्षीय जितेन्द्र गिरी के रूप में हुई है़
मंडलकारा प्रशासन की ओर से बंदी जितेन्द्र गिरी को इलाज के लिए 10 मार्च 2017 को एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया था़ अस्पताल प्रशासन ने बंदी को गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए 27 मार्च को पटना रेफर कर दिया़ प्रशासन ने बंदी को 8 अप्रैल को पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां पीएमसीएच ने 12 अप्रैल को कैदी को छुट्टी कर दिया गया़ जितेन्द्र गिरी के बीमारी बढ़ते देख कारा प्रशासन ने 13 अप्रैल को एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया़ जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़ बताया जाता है
कि 29 मार्च 2012 को परसा गांव में आपसी विवाद में उमेश गिरी की हत्या हुई थी़ हत्या के विरोध उमेश गिरी के परिजनों ने मनुआपुल थाना में 71/2012 प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद हत्या के नामजद आरोपी जितेंद्र को न्यायिक हिरासत में मंडलकारा भेज दिया गया था़ जानकारी के अनुसार बंदी जितेन्द्र गिरी करीब 4 वर्षो से मंडल कारा में बंद था़