जगदीशपुर : नौतन प्रखंड के बनकटवा मंगलपुर शिवराजपुर में चम्पारण सत्यागह कि सफलता के लिए जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मधु सिह ने पंचायत भ्रमण कर महिलाओं को जागृत किया.
Advertisement
खेनर ने गांधी को बताया था किसानों का हाल
जगदीशपुर : नौतन प्रखंड के बनकटवा मंगलपुर शिवराजपुर में चम्पारण सत्यागह कि सफलता के लिए जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मधु सिह ने पंचायत भ्रमण कर महिलाओं को जागृत किया. उन्होंने बताया कि हम सभी को बापू के सिद्धांत पर चलना चाहिए. श्रीमती सिंह ने बताया कि पंडित राजकुमार शुक्ल के बुलावे पर बापू […]
उन्होंने बताया कि हम सभी को बापू के सिद्धांत पर चलना चाहिए. श्रीमती सिंह ने बताया कि पंडित राजकुमार शुक्ल के बुलावे पर बापू 1917 में चंपारण आए और पंडित जी के साथ बैरिया होते हुए लौकरिया के बाबू खेनर राव के यहां आये. इसके बाद बाबू खेनर राव ने चंपारण के लोगो पर हो रहे अत्याचार के बारे में बताया. इसके बाद पंडित राजकुमार शुक्ल एवं बाबू खेनर राव के साथ बापू नौतन के शिवराजपुर करमैनी में किसानों के साथ बैठक कर चंपारण सत्यागृह की बात कही.
श्रीमती सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह पहल एेतिहासिक है. पूरे बिहार में चंपारण सत्याग्रह मनाया जा रहा है. इस मौके पर हृदयानंद सिंह, शम्भू पटेल, हरगुन चौधरी, इरशाद अहमद, मुनीलाल पासवान, रंभा देवी, सुनीता देवी, उषा देवी, मीना देवी, सुनैना देवी,रीता देवी मौजूद रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement