नरकटियागंज : नगर के मतिसरा गर्ल्स हाईस्कूल परिसर गुरूवार को ठहाकों से गूंजता रहा.श्रोता हास्य कविताओं के बारिश में डूबते रहें.वे कविता में इस कदर डूबे कि उन्हें हंसने के अलावा कुछ याद नहीं रहा. मौका था प्रभात खबर की ओर से आयोजित हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन का. देश के विभिन्न हिस्सों से आये नामचीन कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से ऐसा रस बरसाया कि श्रोता आनंद में
Advertisement
नरकिटयागंज में खुला हास्य का पिटारा
नरकटियागंज : नगर के मतिसरा गर्ल्स हाईस्कूल परिसर गुरूवार को ठहाकों से गूंजता रहा.श्रोता हास्य कविताओं के बारिश में डूबते रहें.वे कविता में इस कदर डूबे कि उन्हें हंसने के अलावा कुछ याद नहीं रहा. मौका था प्रभात खबर की ओर से आयोजित हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन का. देश के विभिन्न हिस्सों से आये […]
रकिटयागंज में खुला…
लोट पोट होते रहें. कार्यक्रम का उद्घाटन
मुख्य अतिथि अवर न्यायाधीश गिरीश कुमार मिश्रा,मुंसफ अमित कुमार शुक्ला,एसडीएम चंदन कुमारनप सभापति सुनील कुमार,उप सभापति कन्हैया अग्रवाल,भोट चतुर्वेदी,अवधेश तिवारी आदि ने संयुक्त यप से दीप प्रजजवलित कर किया.इसके बाद प्रभात खबर की ओर से सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर अवर न्यायाधीश गिरीश मिश्रा ने कहा कि जब चारों ओर भाग दौड़ मची है तथा लोग तनाव में रह रहे हैं.प्रभात खबर की ओर से लोगों को हंसने का मौका देकर बहुत हीं सराहनीय कार्य किया है. नप सभापति सुनील कुमार ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान काबिले तारीफ है.
जीवन में हंसने का मौका देकर प्रभात खबर लोगों की न केवल थकान उतारने का काम कर रहा है बल्कि उनमें नयी उर्जा का संचार कर रहा है.श्रोताओं से खचाखच भरे मैदान में मुंबइ से आये कवि दिनेश बावरा,मध्य प्रदेश से आये अशोक सुंदरानी,इलाहाबाद के अखिलेश द्विवेदी,राजस्थान के अशोक चारण तथा दिल्लीसे आयी पद्मिनी शर्मा ने हास्य की महफिल में लोगों को खुब हंसाया.कवि सम्मेलन का संचालनकरते हुए कवि दिनेश बावरा ने महफिल में जान डाल दी.कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पद्मिनी शमार ने सरस्वत वंदना से किया.इसके बाद कवियों ने विभिन्न विषयों पर काव्य पाठ करते हुए समाजिक बुराइयों पर चोट किया.
कार्यक्रम का संचालन संजीव तिवारी ने किया.प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन,आशीष खन्ना,नप कार्यपालक पदाधिकारीसतीश कुमार,प्रबंधक रितेश कुमार,एसएस लाल बाबू राउत समाजसेवी मनीर आलम,सुनील वर्मा,वर्मा प्रसाद,मनोज दूबे,मुन्ना सर्राफ,हंकार मणि तिवारी,गौतम कुमार,गणेश जायसवाल,उमेश तिवारी,सुशील जायसवाल,रिंकू तिवारी,सुधीर जायसवाल,जितेन्द्र जायसवाल,डा. आफताब आलम,अर्जुन सोनी,हेल्थ इंस्पेक्टर अशसोक कुमार,डा. एजाज अहमद,इरफान अली आदि उपस्थित रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement