बेतिया : शहर से सटे आइटीआइ मोहल्ले में एक लाख दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या ससुरालवालों ने कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद ससुरालवालों ने विवाहिता खुशबू की लाश साक्ष्य मिटाने की नियत से जला दिया है. इस बावत विवाहिता खुशबू के पिता साठी थाना के बसंतपुर निवासी अखिलेख कुमार मिश्र ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में आइटीआइ निवासी पति अनिल पांडेय, ससुर शिवनाथ पांडेय, सास, कन्हैया पांडेय, देवर सतीश कुमार पांडेय, ननद संध्या देवी, गोतनी प्रियंका देवी को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में अखिलेश ने बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री खुशबू की शादी 11 जून 2014 में आइटीआइ निवासी शिवनाथ पांडेय के पुत्र अनिल पांडेय से की थी.