नगर परिषद. पार्षदों ने दिया ध्वनिमत से बजट को समर्थन
Advertisement
97 करोड़ का बजट पारित
नगर परिषद. पार्षदों ने दिया ध्वनिमत से बजट को समर्थन चालू वित्तीय वर्ष के दौरान नगर परिषद में दिखाया गया है मुनाफा बकाया होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए अलग से काउंटर लगाने का लिया गया निर्णय बेतिया : नगर परिषद के सभागार में सोमवार को को नप के सभापति अनीस अख्तर की अध्यक्षता में बोर्ड […]
चालू वित्तीय वर्ष के दौरान नगर परिषद में दिखाया गया है मुनाफा
बकाया होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए अलग से काउंटर लगाने
का लिया गया निर्णय
बेतिया : नगर परिषद के सभागार में सोमवार को को नप के सभापति अनीस अख्तर की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक में हुई. जिसमें बजट को ध्वनिमतों से पारित किया गया.
सभी वार्ड सदस्यों, नप के अधिकारी व कर्मियों के मौजूदगी में वर्ष 2017-18 में बजट की कुल राशि 97 करोड़ रुपये पारित की गयी. इसके साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष में नगर परिषद को मुनाफा भी दिखया गया है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में बजट की कुल राशि का शहरी गरीब, विकास योजना, साफ-सफाई आदि को रखा गया है.
इसके अलावा राजस्व वसूली पर विशेष चर्चा की गई. सभापति ने कि 31 मार्च तक नगर के सभी दुकानदारों से बकाया राशि वसूल की जाएगी. इसके अलावा होल्डिंग कर के बकायेदारों को कर जमा करने के अलग से काउंटर लगाया जाएगा. वहीं सभापति ने चालू वित्तीय वर्ष में सैरातों के बकाये राशि का वसूली का भी निर्देश दिया. बैठक में उपसभापित कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, पूर्व सभापति सह वार्ड सदस्य जनक साह, सूर्यकांत मिश्र, आनंद सिंह, केशव राज,नेहाल अहमद, रईस लाल गुप्ता, अरमान अहमद, दिनेश कुमार, हरेन्द्र प्रसाद, लक्ष्मी ठाकुर, चित्रा देवी, मधु देवी, पारस राम, सिटी मैनेजर मोजिबुल हक, प्रधान सहायक मोजमिल आदि मौजूद रहे.
खाली जमीनों की घेराबंदी नहीं होने का उठा मामला: वार्ड पार्षद सूर्यकांत मिश्र ने नगर परिषद के खाली सैरात व अन्य जमीनों का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया. उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि कालीबाग घुसुकपुर में 3 बीघा, झिलिया में 3 बीघा,विद्यानगर में 12 कठ्ठा जब्बे घर के 8 कठ्ठा जमीन पर अतिक्रमणकारियों का गिद्ध दृष्टि है. इसकी घेराबंदी के लिए ठेकेदार को वर्क ऑडर भी मिल गया है. लेकिन ठेकेदार के मनमानी के कारण खाली जमीन के चाहरदिवारी का मामला लटका हुआ है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभापति ने ठेकेदार को काली सूची में डालने का निर्देश दिया.
साफ-सफाई का भी उठा मुद्दा : नप बोर्ड की बैठक से पदाधकारियों व कर्मियों के गायब रहने का मुद्दा पार्षद नेहाल अहमद ले उठाया. जबकि पार्षद रईस लाल गुप्ता व विनोद चौहान ने साफ-सफाई का भी मुद्दा उठाया. सभापति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बैठक से गायब रहने वालों पर कार्रवाई की बात कही. वहीं साफ-सफाई व्यवस्था पटरी पर लाने का भी आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement