25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10903 में से 7134 वोटरों ने डाला वोट

चुनाव . सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से हुई वोटिंग, शांतिपूर्ण रहा मतदान िजले में 65.43 % वोटिंग प्रखंडों में 63.46 फीसदी हुआ मतदान, दौड़ लगाते रहे प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्रों पर चाय, पेयजल व नाश्ते की नहीं रही व्यवस्था बेतिया : बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक […]

चुनाव . सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से हुई वोटिंग, शांतिपूर्ण रहा मतदान

िजले में 65.43 % वोटिंग
प्रखंडों में 63.46 फीसदी हुआ मतदान, दौड़ लगाते रहे प्रत्याशियों के समर्थक
मतदान केंद्रों पर चाय, पेयजल व नाश्ते की
नहीं रही व्यवस्था
बेतिया : बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन के तहत गुरुवार को सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान संपन्न हो गया. इसमें जिले में कुल 10 हजार 903 मतदाताओं में से कुल 7134 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान जिले में बनाये गये 20 केंद्रों पर हुई. डीएम लोकेश कुमार सिंह, एसपी विनय कुमार मतदान को लेकर पल-पल नजर बनाये रखे हुए थे. सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गयी थी. शाम चार बजे तक की वोटिंग में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी है.
मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर और शाम चार बजे तक चला. गुरुवार को सुबह से हीं पीसीसीपी के अधिकारी बैलेट एवं अन्य सामग्रीलेकर मतदान केंद्रो पर पहुंच गये थे. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की चुनौती जिला प्रशासन ने स्वीकार की थी. सारण स्नातक निर्वाचन में कुल 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के 10 हजार 903 मतदाताओं का करना था. जिसमें मतदान समाप्ति तक जिले के 20 मतदान केंद्रो पर करीब 7134 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालाकि इस संख्या में वृद्धि होने की संभावना है. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक विनय कुमार ने भी कई मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया. जबकि अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मतदान केंद्र का अनुश्रवण करते देखे गये.
15 को होगी मतगणना
सारण स्नातक निर्वाचन के लिए हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में बंद हो गया. अब इनके मतों का गणना आगामी 15 मार्च को छपरा में किया जायेगा. मतदान समाप्ति के बाद मतपेटिकाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच छपरा भेज दिया गया. वहीं चुनाव के बाद जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. कहीं से किसी अप्रिय घटना नहीं होने से भी मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी खुश दिखे.
चुनाव में थे 18 उम्मीदवार, कांटे की टक्कर
सारण स्नातक निर्वाच में मतदान समाप्ति के बाद प्रत्याशी एवं उनके समर्थक अपनी जीत के दावे करते रहे. वैसे तो मैदान में 18 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन मुख्य मुकाबले में चार-पांच को छोड़ कर शेष अपनी उपस्थित दर्ज करा पाएं हैं कि नहीं. यह तो चुनाव परिणाम बतायेगा. लेकिन मतदान बाद सभी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें