27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 लाख रुपये की नेपाली इलाइची जब्त, दो गिरफ्तार

मैनाटांड़ : इंडो नेपाल बोर्डर पर तैनात भेड़िहरवा बीओपी के एसएसबी जवानों ने गुरुवार को पिकअप वैन से दस क्विंटल नेपाली इलाइची जब्त की है. इसका मूल्य 33 लाख रुपये से ज्यादा है. दो कारोबारियों को पकड़ने में भी पुिलस को सफलता िमली है. एसएसबी के सेनानायक राजेश टिक्कू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली […]

मैनाटांड़ : इंडो नेपाल बोर्डर पर तैनात भेड़िहरवा बीओपी के एसएसबी जवानों ने गुरुवार को पिकअप वैन से दस क्विंटल नेपाली इलाइची जब्त की है. इसका मूल्य 33 लाख रुपये से ज्यादा है. दो कारोबारियों को पकड़ने में भी पुिलस को सफलता िमली है. एसएसबी के सेनानायक राजेश टिक्कू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन भारी मात्रा में नेपाली इलाइची लोड कर वैशखवा चौक से निकलने वाली है. सूचना के आधार पर भेड़िहरवा बीओपी के जवानों ने वैशखवा चौक पर नाका लगा दिया. तभी जवानों ने पिकअप वैन को आते देख गहन तलाशी ली. जिसमें बोरों में भरी 950 किलो नेपाली इलाइची जब्त की गयी.

वहीं इस सिलसिले में मौके से दो कारोबारियों को दबोच लिया गया. उनकी पहचान नेपाल के पर्सा जिला के भिस्वा निवासी ताहिर मियां व सिकटा निवासी विस्मिल्लाह खान के रूप में हुई. जब्त सामान और पकड़ाये कारोबारी को बेतिया कस्टम को सौंप दिया गया. जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई जारी है.

होली पर बढ़ी शराब व मसाला की तस्करी : होली पर्व को लेकर राज्य में बंदी के बावजूद जिले में शराब और मसाला की तस्करी बढ़ गयी है. सीमावर्ती क्षेत्र में प्रत्येक पांच से दस किलोमीटर पर थाने तथा 6 से 9 किलोमीटर पर एसएसबी के बीओपी समेत कस्टम के पदाधिकारियों को तैनात किया है.
फिर भी तस्करी रोके नहीं रूक रही है. इसका उदाहरण रोज पकड़े जा रहे नेपाली शराब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें