मैनाटांड़ : इंडो नेपाल बोर्डर पर तैनात भेड़िहरवा बीओपी के एसएसबी जवानों ने गुरुवार को पिकअप वैन से दस क्विंटल नेपाली इलाइची जब्त की है. इसका मूल्य 33 लाख रुपये से ज्यादा है. दो कारोबारियों को पकड़ने में भी पुिलस को सफलता िमली है. एसएसबी के सेनानायक राजेश टिक्कू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन भारी मात्रा में नेपाली इलाइची लोड कर वैशखवा चौक से निकलने वाली है. सूचना के आधार पर भेड़िहरवा बीओपी के जवानों ने वैशखवा चौक पर नाका लगा दिया. तभी जवानों ने पिकअप वैन को आते देख गहन तलाशी ली. जिसमें बोरों में भरी 950 किलो नेपाली इलाइची जब्त की गयी.
वहीं इस सिलसिले में मौके से दो कारोबारियों को दबोच लिया गया. उनकी पहचान नेपाल के पर्सा जिला के भिस्वा निवासी ताहिर मियां व सिकटा निवासी विस्मिल्लाह खान के रूप में हुई. जब्त सामान और पकड़ाये कारोबारी को बेतिया कस्टम को सौंप दिया गया. जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई जारी है.