मातम. िबखर गयीं शेख गुड्डू के परिवार की खुशियां
Advertisement
खौफनाक मंजर देख कर चीत्कार उठा कदमवा गांव
मातम. िबखर गयीं शेख गुड्डू के परिवार की खुशियां सरिसवा/बेतिया : हुत ही खौफनाक मंजर है. आग की लपटें आशियाने को खाक कर रही हैं. घर के अंदर तीन मासूम आग में फंसे है, तो बाहर उन्हें बचाने के लिए लोगों की बेकरारी है. आंखों में आंसुओं को सैलाब दिख रहा है. बच्चों को बचाने […]
सरिसवा/बेतिया : हुत ही खौफनाक मंजर है. आग की लपटें आशियाने को खाक कर रही हैं. घर के अंदर तीन मासूम आग में फंसे है, तो बाहर उन्हें बचाने के लिए लोगों की बेकरारी है. आंखों में आंसुओं को सैलाब दिख रहा है. बच्चों को बचाने के लिए सभी जी-जान से जुटे है. पिता शेख गुड्डू आग के बीच घर में घुसने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे है, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ रखा है. मां सकीना खातून बेहोश पड़ी हुई हैं. यह सब उनकी आंखों के सामने हो रहे थे. मेहनत की थाती दहक रही है, तो मासूम बच्चों का चेहरा याद कर लोग सिहर उठ रहे हैं. मंजर देख कलेजा मुंह को आ गया है. लेकिन, हाय रे मुकद्दर! अब सबकुछ खत्म हो चुका है. सारी तरकीबें फेल हो चुकी हैं. आग ने सब तहस-नहस कर दिया है. आशियाने की जगह राख ही राख दिख रही है. कुछ समय पहले जिंदा सोये मासूम बच्चे अब लाश बन चुके हैं.
यह पूरा दृश्य महज 20 मिनट की है. जिसने शेख गुड्डू के परिवार की पूरी खुशिया एक झटके में तोड़ दिया है. ताउम्र नहीं भुलने का गम दे दिया है. घटना से आधे घंटे पहले ही पूरा परिवार में खुशियों का माहौल था. पत्नी सकीना खातून ने खाते में रोटी-सब्जी बनायी थी. पूरा परिवार ने मिलकर खाना खाया. खाना खाने के बाद शेख गुड्डू अपने दूसरे मकान पर जाने की तैयारी में जुट गये. पत्नी सकीना बच्चों को सुलाने में लग गयी. बच्चों को बिस्तर पर सुलाने के बाद पति-पत्नी ज्यों ही अपने दूसरे घर पहुंचे थे कि इस घटना ने दस्तक दे दी और पूरा परिवार एक झटके में टूट गया. तीन-तीन बच्चों की एक साथ मौत ने जहां पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. वहीं पिता शेख गुड्डू बदहवास हो गये. मां सकीना सदमे में आ गयी. इलाज के लिए उन्हें सिकटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इधर, दादा शेख मुजम्मिल व दादी का भी रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना ने कदमवा गांव में कभी नहीं भूलने का जख्म चस्पा कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement