छापेमारी. 450 किलो गुड़, 200 लीटर स्पिरिट, 83 लीटर देसी व चुलाई शराब व बाइक जब्त
Advertisement
पांच महिलाओं समेत 12 कारोबारी पकड़े गये
छापेमारी. 450 किलो गुड़, 200 लीटर स्पिरिट, 83 लीटर देसी व चुलाई शराब व बाइक जब्त चार सौ लीटर रॉ मेटेरियल किया नष्ट बेतिया/नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान सैदपुर गांव से शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने का रॉ […]
चार सौ लीटर रॉ मेटेरियल किया नष्ट
बेतिया/नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान सैदपुर गांव से शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने का रॉ मेटेरियल भी नष्ट किया है.
गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान सैदपुर गांव स्थित मुसहर टोली निवासी परदेशी मांझी, रामनारायण मांझी एवं लालदेव मांझी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सैदपुर गांव स्थित मुसहर टोली में भारी मात्रा में चुलाई शराब बना कर रखी जा रही है.
शिकारपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें एसआइ शाहिद अनवर, एएसआइ वीरेंद्र सिंह, एच खान, नवीन कुमार को शामिल किया गया. गठित टीम ने रविवार की रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकई के खेत में जमीन में अंदर छुपाकर रखे गये चार सौ लीटर चुलाई शराब बनाने का रॉ मेटेरियल बरामद कर उसे नष्ट कर दिया. वहीं सूचना के आधार पर पुलिस ने मुसहर टोली में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने सात लीटर शराब के साथ तीन कारोबारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बरामद शराब के साथ ही छोटे-छोटे पाउच भी बरामद किया है.
होली के लिए जमा हो रही थी शराब : बताया जाता है कि होली पर्व को लेकर शराब बनाकर एकत्रित की जा रही थी. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी शराब के कारोबारी हैं. होली के मौके पर बेचने के लिए शराब एकत्रित किए हुए थे. इनकी निशानदेही पर मुसहर टोली के बंहुई मुस्मात, राधिका देवी, शांति देवी, ध्रुव मांझी, शेख मुन्ना सहित लगभग एक दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों को शराब अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
उत्पाद विभाग व विभिन्न थानों की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिली कामयाबी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement