स्पिरिट कारोबारी हुए फरार
Advertisement
200 लीटर अद्धनिर्मित शराब की गयी नष्ट
स्पिरिट कारोबारी हुए फरार बेतिया : जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से चलाये गये छापेमारी अभियान में अलग-अलग जगहों से 83 लीटर देसी और चुलाई शराब के साथ कारोबारियों को दबोचने में कामयाबी पाई है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि विभागीय टीम के साथ मनुआपुल थाने की पुलिस […]
बेतिया : जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से चलाये गये छापेमारी अभियान में अलग-अलग जगहों से 83 लीटर देसी और चुलाई शराब के साथ कारोबारियों को दबोचने में कामयाबी पाई है.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि विभागीय टीम के साथ मनुआपुल थाने की पुलिस ने छावनी के हरिजन टोली में रविवार की रात छापेमारी की. इस दौरान टीम ने साढ़े चार क्विंटल काला गुड़, दो किलो नौसादर को जब्त करते हुए इस मामले में पांच महिलाओं और एक पुरुष समेत छह कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया.
साथ ही इस क्रम में 200 लीटर से अधिक गुड़ से अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया. वहीं एक बाइक जब्त किया गया. जबकि स्पिरिट कारोबारी फरार होने में कामयाब हो गये. श्री कुमार ने बताया कि इस दौरान पकड़ाये आरोपियों की पहचान छावनी निवासी सोना देवी, पन्ना देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, मुन्नीलाल राम, कलावती देवी के रूप में हुई. सभी पकड़ाये आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया.
उधर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नकटी पटेरवा गांव से हरिश्चंद्र प्रसाद को एक लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. नगर थाना बेतिया क्षेत्र के बसवरिया से 10 लीटर देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि अहवर शेख में 200 लीटर स्पिरिट जब्त किया गया. वहीं कारोबारी फरार होने में सफल हो गये. साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर में 70 लीटर चुलाई शराब के साथ बन्हू मुखिया को बाइक के साथ दबोच लिया गया. साठी के ही लक्षनौता बारी टोला से मदन साह को दो लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
छापेमारी में शराब बरामद : मधुबनी. मधुआ पंचायत स्थित भगवानपुर गांव में रविवार की रात्रि दो शराब कारोबारियों के घर पुलिस ने छापेमारी कर 26 लीटर चुलाई शराब एवं दो बोतल यूपी निर्मित ओल्ड फ्रेंड नामक देशी शराब बरामद की है.कारोबारी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा.मिली जानकारी के अनुसार धनहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भगवनापुर गांव में अनिल बीन के यहां अवैध शराब का कारोबार होता है.इनलोगों के द्वारा उत्तर प्रदेश से अवैध तरीके से शराब का कारोबार किया जाता है.सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही शराब व्यवसायी घर से भाग गए. उसके घर में तलाशी के दौरान 11 लीटर देशी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब उसके घर में मोटरसाइकिल पर बांधी गयी थी. उसके पड़ोसी ठग बीन के यहां पुलिस ने छापेमारी की जिसमें उसके घर से 15 लीटर देशी चुलाई शराब एवं दो उत्तर प्रदेश निर्मित बोतल ओल्ड फ्रेंड पुलिस ने बरामद की.
लेकिन दोनों कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.थानाध्यक्ष ने बताया कि भगवानापुर में शराब की अवैध बिक्री किया जा रहा है.इसकी सूचना पर छापेमारी की गई.जिससे पुलिस को यह सफलता हाथ लगी.उन्होंने बताया कि इसके लिए कांड संख्या 39/17 दर्ज कर लिया गया है एवं कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement