33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाआें को दिये दो करोड़ रुपये

आयोजन. स्वयं सहायता वर्ग की समृद्धि के लिए एसबीआइ ने लगाये पंख बेतिया : भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अजीत सूद ने कहा कि किसी भी देश, राज्य या घर की तरक्की में महिलाओं का योगदान अहम होता है. कहते हैं कि एक सफल पुरुष के पीछे महिला का हाथ होता है. निश्चित तौर […]

आयोजन. स्वयं सहायता वर्ग की समृद्धि के लिए एसबीआइ ने लगाये पंख

बेतिया : भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अजीत सूद ने कहा कि किसी भी देश, राज्य या घर की तरक्की में महिलाओं का योगदान अहम होता है. कहते हैं कि एक सफल पुरुष के पीछे महिला का हाथ होता है. निश्चित तौर पर इसे ठीक कहा जा सकता है. लेकिन, आज समय बदल रहा है.
समाज में प्रतिस्पर्धा है. महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में उनके स्वालंबन व सशक्कीकरण के लिए आर्थिक रूप में मजबूत होना जरूरी है. जिसमें जीविका और इसकी ओर से संचालित स्वयं सहायता समूह बेहतर कार्य कर रही है. पटना एसबीआइ सर्किल से आये सीजीएम श्री सूद रविवार को स्थानीय नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर की. इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक ने जिले में संचालित 135 स्वयं सहायता समूहों के लिए दो करोड़ दो ढाई लाख का प्रतीकात्मक चेक सौंपा. आगे श्री सूद ने कहा कि एसबीआइ स्वयं सहायता समूह के साथ है
और उनके स्वावलंबन और विकास में बराबर की भागीदारी करता है. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को छोटा-छोटा बचत कर अपनी आर्थिक सुधार पर बल देने की बात कही. साथ ही उन्होंने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि बैंकिंग योजनाओं जुड़ने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सहायता समूह को मिलने वाली सहायता ऋण को दुगुना कर दिया गया है. पहले स्वयं सहायता समूह को 75 हजार रुपये मिलता था.
जिसे अपडेट किया गया है, अब यह राशि 75 हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये कर दिया गया है. यदि योजना की स्थिति अच्छी रही तो ऋण की सीमा और भी आगे बढ़ायी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान दर्जनभर महिला समूहों को ऋण पासबुक वितरण किया गया. कार्यक्रम में एसबीआइ उप महाप्रबंधक एससी ज्वाइनवाल, मुजफ्फरपुर के डीजीएम मनोज महरोत्रा, बेतिया क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार, मुख्य प्रबंधक ग्रामीण मनीष कुमार आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन सुरेश गुप्त ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार गौरव ने किया. मौके पर कार्यक्रम संयोजक शैलेश जायसवाल, एनएन त्रिपाठी, ओमप्रकाश मिश्र, जीविका के चंद्र प्रभात, आनंद प्रकाश, विश्व विजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
सीजीएम का किया गया स्वागत : कार्यक्रम से पूर्व बेतिया क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने सीजीएम अजीत सूद व आये अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया. क्षेत्रीय प्रबंधक अरूण कुमार ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान पूरा सभागार बैंक कर्मियों व जीविका के सदस्यों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से खचाखच भरा रहा.
नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में एसबीआइ के सीजीएम ने सौंपा चेक बोले, आर्थिक रूप से संपन्न होंगी महिलाएं
महिलाओं के स्वालंबन व आर्थिक विकास में मिलेगी मदद, जिले की विभिन्न पंचायतों में संचालित 135 समूहों को मिली राशि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें