बेतिया : बेतिया राज के खजाने में चोरी का प्रयास करने का मामला अनुसंधान में सत्य पाया गया है. कांड के अनुसंधानक दारोगा अनिल कुमार सिंह ने आठ शातिरों के खिलाफ न्यायालय में अंतिम प्रतिवेदन सौंप दिया है. जिन लोगों के खिलाफ प्रतिवेदन सौंपा गया है, उसमें कांड के आरोपित लाली प्रसाद पिता सूरज प्रसाद (बेतिया राज का टहलुआ) राजड्योढ़ी. गामा चौधरी पिता बलिराम चौधरी(बैरिया थाना के सिसवा सरैयामन), विक्की कुमार पिता रविन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव (पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर के सरैया खोरिया),चंदन श्रीवास्तव पिता राघव प्रसाद (मिर्जाटोला छावनी), सुरेश पटेल पिता बासुदेव पटेल (पश्चिम करगहिया),
प्रदीप श्रीवास्तव पिता रामचन्द्र प्रसाद (पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना के सरैया खोरिया), शेखू उर्फ मोहम्मद अमीर आराफात पिता महम्मद सम्मी (इलमराम चौक), मोहम्मद जाहिद पिता नईम मियां (कालीबाग मिस्कारटोली) शामिल हैं. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार के आवेदन पर नगर थाने में थाना कांड संख्या-683/ 016 दर्ज कराया गया था. यहां बता दें कि 10 दिसंबर की रात बेतिया राज के खाजने में चोरी का प्रयास आरोपियों ने द्वारा किया गया था. चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने करीब चार फीट सुरंग खोदा गया था. हालांकि चोरी की घटना की भनक लगते ही डीएम लोकेश कुमार सिंह, एसपी विनय कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ संजय झा, नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार सिंह, बैरिया थानाध्यक्ष संजय सिंह, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष शर्मा आदि ने छापेमारी कर चोरों को खजाने के अंदर से गिरफ्तार कर लिया था. गैस कटर, सिलिंडर, प्लास्टिक की रस्सी, खंती, रेती,लोहा का रड,दो हथियार व दो जिन्दा कारतूस बरामद की गयी थी.