योगापट्टी : प्रखंड के वासोपट्टी पंचायत के मुखिया नरेश साह को सोमवार की रात पंचायत के मठिया रसूलपुर गांव में गाड़ी रोककर डीलर अनिरूद्ध प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार ने जान से मारने की धमकी दी है. मुखिया अपने घर से बेतिया आवास पर जा रहे थे. तभी कुछ ग्रामीण उनसे कुछ कार्य के बारे में पूछने लगे. इस बीच मुखिया ने आरोप लगाया है
कि डीलर पुत्र मनोज कुमार आया और कहा कि जन वितरण दुकान के बारे में ज्यादा खोज-खबर करोगे तो जान से मार दूंगा. मुखिया ने यह भी आरोप लगाया कि डीलर की ओर से सितंबर माह का राशन घपला करने को लेकर उनके पुत्र ने यह धमकी दी है. मुखिया ने बताया कि इस संबंध में शनिचरी थाना में आवेदन सौंपा गया है. शनिचरी के जमादार मोहन सिंह ने बताया कि मुखिया का आवेदन मिला है.