21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महान योद्धा व सच्चे देशभक्त थे शिवाजी

कार्यक्रम . 368वीं जयंती पर निकली शोभायात्रा बेतिया : छत्रपति शिवाजी महाराज महान योद्धा व रणनीतिकार थे. उन्होंने पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी. रविवार को शिवाजी कल्याण संस्थान के अध्यक्ष डाॅ एलबी सिन्हा ने ये बातें कहीं. पटेल सेवा संघ की ओर से आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह को वे […]

कार्यक्रम . 368वीं जयंती पर निकली शोभायात्रा

बेतिया : छत्रपति शिवाजी महाराज महान योद्धा व रणनीतिकार थे. उन्होंने पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी. रविवार को शिवाजी कल्याण संस्थान के अध्यक्ष डाॅ एलबी सिन्हा ने ये बातें कहीं. पटेल सेवा संघ की ओर से आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह को वे संबोधित कर रहे थे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने कहा कि मुगलों के विजय रथ को शिवाजी ने ही रोकने का काम किया था. उन्होंने राजवंशियों में अद्भुत साहस भरने का काम किया था.
संरक्षक ई. बीएन सिंह एवं चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि वे एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे. अध्यक्षता करते हुए रविभूषण पटेल ने शिवाजी को दलितों, शोषितों, वंचितों एवं पिछड़ों का रहनुमा बताया. उन्होंने कहा कि वे एक महान योद्धा और निडर शासक थे. कार्यक्रम का संचालन रंजीत पटेल ने किया. कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, भगवती पटेल, रामनिवास पटेल, हरेंद्र पटेल, रामधनी पटेल, रविशंकर पटेल, पन्नालाल पटेल, रविंद्र पटेल, शिवजी पटेल, संजीव पटेल, अनिल पटेल, मनोज पटेल, सत्यनारायण पटेल, लक्ष्मी सिंह, प्रमोद सिंह, गोरख विद्यार्थी उदयशंकर पटेल आदि ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व दुर्गाबाग मंदिर से शोभायात्रा निकाली गयी. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पटेल स्मारक स्थल पर पहुंचा. जहां कार्यक्रम में तब्दील हो गया.
उधर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की ओर से छत्रपति शिवाजी की 388वीं जयंती एवं कवि मिर्जा गालिब की 148वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गयी और दोनों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया. संस्था के सचिव एजाज अहमद ने दोनों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला.
इस मौके पर सरकार के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में विश्वविद्यालय एवं संग्रहालय की स्थापन की मांग की गयी. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष एवं भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर सरकार की ओर से इस कार्य करने पर जोर दिया गया.
इस अवसर पर शंभू शरण शुक्ला, मुकेश कुमार, नीरज गुप्ता, नवेंदु चतुर्वेदी, इम्तेयाज अहमद, रेयाज अहमद, शहीन प्रवीण, शहनवाज अली ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें