12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 14 में नाले बने, पर जलनिकासी की नहीं की व्यवस्था

बेतिया : शहर का वार्ड नंबर- 14 . यह वार्ड सभापति का है. वार्ड की गली-मोहल्ले के सड़क का निर्माण कराया कराया गया है. मुख्य नाले से नालियों को भी जोड़ा गया है. हालांकि नयी बस्तियों में सड़क व नालियों का पक्का निर्माण तो हुआ है. लेकिन नालियों से जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था […]

बेतिया : शहर का वार्ड नंबर- 14 . यह वार्ड सभापति का है. वार्ड की गली-मोहल्ले के सड़क का निर्माण कराया कराया गया है. मुख्य नाले से नालियों को भी जोड़ा गया है. हालांकि नयी बस्तियों में सड़क व नालियों का पक्का निर्माण तो हुआ है. लेकिन नालियों से जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है.

वार्ड में नहीं है सरकारी जमीन : वार्ड में सरकारी भूमि का अभाव है. शिक्षा के क्षेत्र में यह वार्ड काफी पिछड़ा हुआ है. इस वार्ड में एक भी सरकारी स्कूल नहीं है. जबकि दो आंगनबाड़ी है. वार्ड की पार्षद सह सभापति अनीश अख्तर का दावा है कि वार्ड में हर स्तर पर विकास कार्य हुआ है.
वार्ड के विकास के लिए हर गली व मोहल्ले में सड़क व पक्की नालियों का निर्माण करायी गयी है.जिससे अब वार्ड की सूरत बदल चुकी है. सड़क की निर्माण नप की योजना से करायी गयी है. जिससे आवागमन की सुविधाएं बढ़ गयी है. गलियों की नालियां सीधे मुख्य नाले में गिरते हैं. जिससे जल जमाव की समस्या कम हुई है.
लगाया गया शिविर : वार्ड की नयी बस्तियों में सड़क व नालियों का पक्का निर्माण हुआ हैं. नालियों की जल निकासी मुख्य नाले में हो, इसकी भी व्यवस्था की शीघ्र होनी है. ताकि वार्ड का चौमुखी विकास का दावा सफल हो. वहीं बिजली बिल में भारी पैमाने पर हुई अनियमितता के लिए शिविर लगाने का पहल किया गया है. जिससे बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियां दूर हो सके. वार्ड में 30 पीसीसी सड़क, 30 पक्की नालियों का निर्माण हुई है. 32 एलइडी लाइट,70 सीएलएफ, 2 हाइमास्ट लाइट, दो ट्रांसफारमर, पांच चापाकल लगवाया गया है.
60 शौचालय का निर्माण कराया गया है. जबकि 195 लोगों को पेंशन व 600 लोगों का खाद्य सुरक्षा कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. वार्ड पार्षद का यह भी दवा है कि वार्ड का विवाद स्थानीय स्तर पर ही सुलझा दिया जाता है. ताकि वार्डवासी कानूनी पचड़ों में नहीं फंसे. वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में विकास तो हुआ है. लेकिन नयी बस्तियों के नालियों का पानी निकालने का निकास के लिए कोई प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी है.
बोले वार्डवासी
वार्ड में साफ- सफाई की बेहतर व्यवस्था है. पेंशन व राशन समय से मिलता रहता है. सबसे बड़ी बात यह है कि वार्ड में विवाद होने पर स्थानीय स्तर पर ही सुलझा दिया जाता है. यहां विवाद का मामला बहुत कम ही थाने तक जाता है. शिक्षा के लिए वार्ड में कोई व्यवस्था नहीं है. एक भी सरकारी विद्यालय नहीं है. मुहम्मद अनवर
वार्ड में सड़क व नाले का निर्माण हुआ है. शौचालय का निर्माण भी कराया गया है. हालांकि बिजली की व्यवस्था में सुधार हुई है. साफ-सफाई सुबह व शाम दोनों समय होता है. जिससे कूड़ा-कचरा सड़कों पर नहीं पसरा रहता है. मुहम्मद कलीम
हाइमास्ट लाइट व एलइडी लाइट की व्यवस्था की गयी है. बिजली बिल में काफी अनियमितता बरती गयी है. बिजली बिल ज्यादा होने से काफी परेशानी बढ़ गयी है. गली-मोहल्ले में पीसीसी सड़क व पक्की नालियों का निर्माण हुई है. जिससे बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या से काफी हद तक निदान मिला है. रजी अहमद
वार्ड में विकास हुआ है. सड़क व नालियों का भी निर्माण हुआ है. लेकिन नालों व सड़कों को अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे आमलोगों को काफी परेशानी होती है. नयी बस्तियां बसी है. वहां भी विकास हर स्तर पर हुआ है. नालियों की पानी की निकासी की समस्या थोड़ी है. जिसका निदान होना चाहिए. बलराम सिंह
बोले प्रतिद्वंद्वी
सभापति का वार्ड होते हुए भी विकास की गति रही धीमी
यह वार्ड सभापति का वार्ड है. दो बार सभापति रहते हुए इस वार्ड का विकास का स्तर नीचे गिरा है. नालियों का पक्का निर्माण तो हुआ है लेकिन जल निकासी की समस्या अब भीबरकरार है. आलम यह है कि धार्मिक जगहों पर भी जल की समस्या है. साफ-सफाई की कमी है. कुट्टी मोहल्ले में पानी की समस्या है. चेयनमैन की कुरसी की चाह में पार्षद विकास भूल गये.
जुनैद मोनाजीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें