23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सिकटा में माले नेता की गोली मार कर हत्या

सिकटा (पचं) : बिहार के पश्चिमी चंपारण के सिकटा में कंगली थाने के कठिया मठिया गांव में बुधवार की रात माले नेता सेराज अंसारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले […]

सिकटा (पचं) : बिहार के पश्चिमी चंपारण के सिकटा में कंगली थाने के कठिया मठिया गांव में बुधवार की रात माले नेता सेराज अंसारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार सेराज पर महिला से दुष्कर्म का आरोप था. पूर्व में किये गये केस को सुलह कराने के लिए महिला ने सेराज अंसारी को बुलवाया था. पुलिस सिकटा में माले को मिली जानकारी के अनुसार सेराज अंसारी रात में गौरी राम के घर गया, जहां षड्यंत्र के तहत उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

इस मामले में सेराज के पुत्र परवेज अंसारी के बयान पर कंगली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया कि इस मामले में हरि यादव, फरियाद अंसारी, राधा यादव, प्रह्लाद साह, इंद्रजीत यादव और गौरी राम को नामजद किया गया है. सभी आरोपितों पर एक षड्यंत्र के तहत केस सुलह के नाम पर धोखे से बुला कर हत्या करने का आरोप है. इस मामले में कांड दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें