योगापट्टी : थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में मंगलवार को एक महिला की मौत जहर के पीने से हो गयी. उसकी लाश को पुलिस ने बगल के गन्ने के खेत से बरामद किया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल भेज दिया है.
Advertisement
जहर खाने से महिला की मौत गन्ने के खेत से शव बरामद
योगापट्टी : थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में मंगलवार को एक महिला की मौत जहर के पीने से हो गयी. उसकी लाश को पुलिस ने बगल के गन्ने के खेत से बरामद किया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल भेज दिया है. हालांकि पुलिस आत्महत्या या हत्या के मामले में कुछ बोलने से […]
हालांकि पुलिस आत्महत्या या हत्या के मामले में कुछ बोलने से परहेज कर रही है. लेकिन महिला की लाश घर के बगल के गन्ने के खेत से बरामद होना कई सवाल खड़ा कर रहा है. मृतका रीना देवी की शादी 18 वर्ष पूर्व बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी मोतीचन राम से हुई थी. वह तीन साल से अपने मायके में ही रहती थी. रीना देवी को एक सोलह वर्ष के पुत्र और 14 वर्ष की पुत्री भी है. जबकि उसके पिता सत्यनारायण राम पहले ही मर चुके हैं.
थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मृत महिला का पुत्र ने थाना को लिखित आवेदन सौंपा है इसमें उसने बताया है कि उसको किसी पर शंका नहीं है. वैसे आसपास के इलाके में इस मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि उसने सचमुच में ही जहर पिया है तो उसकी लाश बगल के गन्ने के खेत में कैसे पहुंची?
कुछ ग्रामीण इसे आत्महत्या तो कई हत्या का मामला बता रहे हैं. वैसे पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
योगापट्टी थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव
में हुई घटना
कुछ आत्महत्या व कुछ लोग हत्या की जता रहे आशंका
मामले की जांच में जुटी पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement