21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यक्ति नहीं एक विचार थे कर्पूरी ठाकुर

जयंती. वक्ताओं ने कहा, कर्पूरी एक अनूठे व्यक्तित्व थे, उनके िवचारों को आत्मसात करने की जरूरत लौरिया(बेतिया) : राष्ट्रीय जनता दल के युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने कहा कि आज समाज में हमें जो समानता का अधिकार मिला है. वह जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की देन हैं. कर्पूरी जी के विचारों और उनके बताये […]

जयंती. वक्ताओं ने कहा, कर्पूरी एक अनूठे व्यक्तित्व थे, उनके िवचारों को आत्मसात करने की जरूरत

लौरिया(बेतिया) : राष्ट्रीय जनता दल के युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने कहा कि आज समाज में हमें जो समानता का अधिकार मिला है. वह जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की देन हैं. कर्पूरी जी के विचारों और उनके बताये रास्ते पर राजद आज भी चल रहा है. उन्हें आदर्श के रुप में स्थापित कर समाज में बराबरी का संदेश दे रहा है, लेकिन केंद्र में बैठी सरकार धर्म-जाति के नाम पर हमें बांटने का कार्य कर रही है. आजादी से पहले यह संघ के लोग अंगरेजों के साथ थे और आज अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों के साथ हैं. इनके सावधान होने की जरूरत है.
श्री शोएब रविवार को लौरिया के सहादतपुर में राजद की ओर से आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह सह राजद कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
लौरिया से राजद के पूर्व प्रत्याशी सह वरीय राजद नेता रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि कर्पूरी जी एक व्यक्ति नहीं एक विचार है. जिसे आत्मसात करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे. वे शोषित समाज व दबे कुचले, पिछड़े वर्ग को न्याय देने व उचित सम्मान के लिए सदा संघर्षशील रहे. उनके आदर्शों पर चलना ही हम कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है़ कर्पूरी जी ने समाज में बराबरी तो ला दी, लेकिन आज भी गरीबों व दबे कुचले समाज के लोगों का उत्थान नहीं हो सका है. इसका मुख्य कारण शिक्षा की कमी है. आप शिक्षित होंगे. तभी सामाजिक, मानसिक व आर्थिक रूप से आपका विकास हो सकेगा. राजद इसके लिए शुरू से प्रयासरत रहा है. सामाजिक न्याय के नारा के चलते ही हम सभी को अपना अधिकार मिला है. आज हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है कि हम कर्पूरी जी के बताये रास्ते पर चलेंगे. राजद जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने कहा कि कर्पूरी जी के विचारों को आर्दश के रुप में स्थापित कर युवा आगे बढ़ सकते हैं. युवा जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने कहा कि कर्पूरी जी जन-जन के नेता थे. प्रदेश उपाध्यक्ष मुंशी ठाकुर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने सामाज में समानता का नारा देने का किया था.
इस दौरान नेताओं ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए रणकौशल प्रताप सिंह को धन्यवाद दिया. वहीं अंत में श्री सिंह ने सभी अतिथियों, कार्यक्रम में आये राजद कार्यकर्ताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया. मौके पर आलमगीर रब्बानी, अमर यादव, अब्दुल हसनात, विजय यादव, इसहार अंसारी, नवीन सिंह, अवधेश सिंह, रविशंकर सिंह, ज्योतिशंकर सिंह, अमन मिश्र मौजूद रहे.
कर्पूरी जी के चित्र पर हुआ माल्यार्पण : कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब, राजद नेता रणकौशल प्रताप सिंह, पटेल मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, राजद जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी, युवा राजद के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष मुंशी ठाकुर, दिग्विजय यादव संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवित कर किया. इसके पूर्व नेताओं की ओर से कर्पूरी जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया.
राजद की ओर से आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने रखे अपने विचार
खास बातें
राजद नेता रणकौशल सिंह ने कर्पूरी जी के विचारों पर चलने का दिलाया संकल्प, बोले जन-जन के नेता थे कर्पूरी ठाकुर
जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष मुंशी ठाकुर समेत अन्य ने कर्पूरी को बताया गरीबों का मसीहा
कइयों ने ली राजद की सदस्यता
कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इसमें आशुतोष मल्ल, पूर्व प्रधाध्यापक शंभू प्रसाद यादव समेत अन्य शामिल थे. राजद में सदस्यता ग्रहण करने के दौरान रणकौशल प्रताप सिंह ने इन नेताओं का स्वागत किया. साथ ही अपेक्षा जताई कि ये लोग राजद को और मजबूती देने का कार्य करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें