डीएम ने आइएपी, बीएडीपी व थरूहट योजनाओं के लंबित डीसी विपत्रों के समायोजन के लिए कहा
Advertisement
31 मार्च से शुरू करायें पूरी हो चुकीं योजनाएं निर्देश
डीएम ने आइएपी, बीएडीपी व थरूहट योजनाओं के लंबित डीसी विपत्रों के समायोजन के लिए कहा बेतिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने जिला में क्रियान्वित किये जा रहे आइएपी, बीएडीपी एवं थरूहट विकास अभिकरण की योजनाओं को तेजी पर कार्य करके पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को दिया है. वे […]
बेतिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने जिला में क्रियान्वित किये जा रहे आइएपी, बीएडीपी एवं थरूहट विकास अभिकरण की योजनाओं को तेजी पर कार्य करके पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को दिया है. वे मंगलवार को जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये सभी योजनाएं लोकोपयोगी है और इसे शीघ्र पूरा कराना अत्यावश्यक है . ताकि आम लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें.
बैठक में डीडीसी, एडीएम, एसडीएम, बेतिया बगहा, परियोजना पदाधिकारी, थरूहट, सहायक योजना पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, डीपीओ, सर्वशिक्षा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. डीएम ने एलएइओ 2, बगहा प्रमंडल का कार्य प्रगति अपेक्षाकृत खराब पाये जाने के कारण असंतोष व्यक्त किया और कार्यपालक अभियंता, एलएइओ 2, बगहा को कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया. समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश योजनाओं का डीसी विपत्र महालेखाकार कार्यालय, बिहार में समर्पित नहीं किये जाने के कारण उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्राप्त आवंटन कोषागार से निकासी नहीं हो पा रही है. जिलाधिकारी द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लिया गया और सभी कार्यपालक अभियंताओं एवं प्रशाखा पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित डीसी विपत्रों को महालेखाकार कार्यालय में जमा कर विपत्रों का समायोजन कराने हेतु निर्देशित किया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement