27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर समझ विक्षिप्त बच्चे को पीटा

सेमरा : चोर समझकर एक विक्षिप्त नाबालिग बच्चे की पिटाई कर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना रविवार की रात भैरोगंज थाना क्षेत्र के सिरौना गांव की है .जहां एक बारह वर्षीय बच्चा सिरौना निवासी दिनेश यादव के बरामदे में रविवार की रात बैठा हुआ था.जिसे किसी ग्रामीण के द्वारा देखा एवं […]

सेमरा : चोर समझकर एक विक्षिप्त नाबालिग बच्चे की पिटाई कर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना रविवार की रात भैरोगंज थाना क्षेत्र के सिरौना गांव की है .जहां एक बारह वर्षीय बच्चा सिरौना निवासी दिनेश यादव के बरामदे में रविवार की रात बैठा हुआ था.जिसे किसी ग्रामीण के द्वारा देखा एवं चोर-चोर कहकर शोर मचाने लगा.देखते ही देखते बच्चे को ग्रामिणों ने घेर लिया. बच्चे से पूछा गया तो वह ठीक से कुछ नहीं बता पा रहा था.जिसके चलते ग्रामीणों की ओर से पिटाई कर बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया गया .

पुलिस के द्वारा तहकीकात शुरू हुई तो वह विक्षिप्त लगा.उक्त मामले के जांच पड़ताल मे भैरोगंज थानाध्यक्ष अजित कुमार श्रीवास्तव को पता चला कि यह लडका गोबर्धना थाना क्षेत्र के गुदगुदी निवासी मोहन मुसहर का पुत्र लक्ष्मण मुसहर है.जिसकी सुचना उसके परिजनो को दी गई.हालांकि बच्चे को ढुढने के क्रम मोहन कहीं बाहर गया था. खबर पाकर उसकी माँ के साथ-साथ परिजन भी बच्चे को घर ले जाने के लिए भैरोगंज थाना पहुंचे.जहां माँ व बच्चे की मिलाप को देख लोगो के आंख मे आंसू भर आये.अपने जिगर के टुकड़े को सिने से लगाकर माँ बिलाप करने लगी.उन्होने बताया कि बच्चा पिछले पांच दिनों से लापता था.जिसकी सुचना गोबर्धना थाना को उसके पिता के द्वारा दी गई थी.जिसके तलाश मे परिजन बेचैन थे.उक्त बच्चे को परीजन के हवाले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें