24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक लिफ्टर गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार

सफलता. चार चोरी की बाइक व दो साइकिल बराम बेतिया : शहर में लगातार बढ़ी बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की ओर से रविवार की देर रात विभिन्न जगहों छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के दौरान बेतिया में बाइक लिफ्टर गिरोह का भंड़ाफोड़ हुआ है. पुलिस ने पांच बाइक लिफ्टरों को गिरफ्तार […]

सफलता. चार चोरी की बाइक व दो साइकिल बराम

बेतिया : शहर में लगातार बढ़ी बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की ओर से रविवार की देर रात विभिन्न जगहों छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के दौरान बेतिया में बाइक लिफ्टर गिरोह का भंड़ाफोड़ हुआ है. पुलिस ने पांच बाइक लिफ्टरों को गिरफ्तार कर ली. जबकि उनके निशानदेही पर चार चोरी की बाइक व दो साइकिल भी बरामद कर ली. गिरफ्तार बाइक लिफ्टरों में छावनी के विशाल कुमार उर्फ बजरंगी, मनुआपुल थाना के तुनिया विशुनपुर के लाल महम्मद उर्फ अनिल, खुशी आलम उर्फ गब्बर, फरमान मियां, रेयाज अंसारी शामिल है.
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि एसपी विनय कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी थी. टीम ने बाइक लिफ्टरों के खिलाफ तुनिया बिशुनपुर व छावनी में छापेमारी अभियान चलायी. छापेमारी अभियान के दौरान पांच बाइक लिफ्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके निशानदेही पर चोरी की चार बाइक व दो साइकिल भी बरामद कर लिया गया.
भेजा गया जेल
बरामद बाइक में हाल के दिनों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से चोरी गयी बाइक भी शामिल है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बाइक लिफ्टर चोरी व कई अापराधिक मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं. उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार, चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मनुआपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, सिरिसिया ओपी प्रभारी किरण शंकर, बानुछापर ओपी प्रभारी याकूब अली, दारोगा मनोज कुमार सिंह,मो. जफरूद्दीन, राजीव कुमार, लालकिशोर गुप्ता सहित पुलिस जवान शामिल रहे.
बाइक लिफ्टर पूर्व में चोरी व कई अापराधिक वारदातों में जा चुके हैं जेल
पांच लाख रंगदारी मामले में ज्ञान सहित दो गिरफ्तार
शिक्षक से रंगदारी 5 लाख रंगदारी मांगने व नहीं देने के पर मारपीट के मामले से पुलिस ने परदा उठा दी है. रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने पुरानी गुदरी के शातिर ज्ञान साह व उत्तरवारी पोखरा पक्की फुलवारी के सचिन कुमार को गिरफ्तार कर ली है.
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि 10 जनवरी 2017 को शातिर ज्ञान ने अपने सहयोगियों के साथ पुरानी गुदरी निवासी शिक्षक राजेश कुमार से 5 लाख रंगदारी मांगी थी. रंगदारी का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. एएसपी ने बताया कि शातिर ज्ञान हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीनों में पूर्व में जेल जा चुका है. उसका पूर्व से हीं अपराधिक इतिहास रहा है.
दशहरे के समय अशांति फैलाने का आरोपी गिरफ्तार
दूर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था ध्वस्त करने व संप्रदायिक सौहार्द भंग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपी मिस्कारटोली के सिबली बताया गया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सबली विधि-व्यवस्था ध्वस्त करने व संप्रदायिक सौहार्द भंग करने के मामले में फरार चल रहा था.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को पुलिस ने सबली को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें