बेतिया : जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है. इस बावत डीडीसी राजेश मीणा ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की.
Advertisement
गणतंत्र दिवस की तैयारियां समय पर करें पूरा
बेतिया : जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है. इस बावत डीडीसी राजेश मीणा ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. डीडीसी द्वारा बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल सहित समाहरणालय, डीएम कोठी, एसपी कोठी एवं अन्य कार्यालयों में झंडेात्तोलन […]
डीडीसी द्वारा बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल सहित समाहरणालय, डीएम कोठी, एसपी कोठी एवं अन्य कार्यालयों में झंडेात्तोलन का दायित्व सर्जेन्ट मेजर को सौंपा गया है. मुख्य समारोह में बैंड पार्टी, आलोक भारती षिक्षण संस्थान एवं सर्वोदय विद्यालय के होंगे.
डीपीओ, सर्व शिक्षा को उक्त दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य से संपर्क कर इसे सुनिश्चित कराने को कहा गया है. वे कार्यालय प्रकोष्ठ में गणतंत्र दिवस तैयारी बैठक में बोल रहे थे. इस बैठक में निदेशक, डीआरडीए, एएसपी, डीटीओ, डीपीआरओ, पंचायत राज पदाधिकारी, एनडीसी, एसडीओ, सदर,
नगर परिषद, कार्यपालक पदाधिकारी, एलडीएम, डीपीओ, सर्वशिक्षा, सर्जेन्ट मेजर आदि उपस्थित थे. डीडीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था क्रमश: नगर परिषद, बेतिया एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, बेतिया के द्वारा किया जायेगा. राष्ट्रीय गान में संत तेरेसा बालिका उ0 विद्यालय एवं विपिन उ0 विद्यालय की छात्राएं भाग लेंगी.
उप विकास आयुक्त्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर महाराजा स्टेडियम में विभिन्न विभागों द्वारा विकास की झांकियाँ प्रस्तुत की जायेगी. इन विभागों में डीआरडीए, पीएचईडी, जीविका, आईसीडीएस, सर्वषिक्षा, उत्पाद, परिवहन, कृषि, वन एवं जनसंपर्क विभाग के नाम शामिल है. मुख्य समारोह के बाद अपराह्न में प्रशासन एकादश एवं मीडिया एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement