गौनाहा : मुख्यालय के खेल मैदान में मानव शृंखला के सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व समन्वयकों की बैठक हुई. सभी को नियुक्ति पत्र दी गयी. अध्यक्षता इस्तेयाक अंसारी ने करते हुए निर्देश दिया कि सभी समन्वयकों से दो-दो सौ लोगों की सूची दो दिनों के अंदर जोनल पदाधिकारी के माध्यम से बीडीओ को उपलब्ध करायें. साथ ही सभी अपने प्रतिनियुक्ति से संबंधित टोला व कस्बों में मानव शृंखला अभियान चलायेंगे. ज्ञात हो कि प्रखंड में 310 समन्वयक, जोनल पदाधिकारी 10,
सेक्टर पदाधिकारी 31 होंगे. मानव शृंखला की दूरी धनौजी प्राथमिक विद्यालय जमुनिया, सहोदरा, दोमाठ के बगल से पंडई पुल होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचेगी और प्रखंड कार्यालय से आखिरी छोर हरदिया मोड़ तक कुल 31 किलोमीटर लंबी होगी. प्रत्येक एक किलोमीटर पर सेक्टर पदाधिकारी व तीन किमी पर जोनल पदाधिकारी की नियुक्ति एवं 100 मीटर पर एक समन्वयक की नियुक्ति होगी. मौके पर सभी पदाधिकारी, बीईओ विजय वर्मा, बीसीओ कृष्ण नारायण दीक्षित, जीपीएस अरविंद कुमार, मनोज श्रीवास्तव, बृजेश यादव समेत अन्य मौजूद रहे.