मैनाटांड़ : भाकपा के जिला मंत्री ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि वामपंथी शक्तियों को भारत सरकार दबाना चाहती है. आज नोटबंदी व विभिन्न समस्याओं को लेकर देश संकट के दौर से गुजर रहा है.
कालाधन की वापसी की बात करने वाले कालाधन वालों के गोद में बैठकर देश को गुलाम बनाना चाहते हैं. श्री क्रांति अंचल के झझरी गांव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मैनाटांड़ के 28वें अंचल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उप सचिव राधामोहन यादव ने कहा कि गरीबों के लिए बने जन कल्याणकारी योजनाओं को तहस-नहस किया जा रहा है. सरकारी अस्पताल, अंचल, शिक्षा, कृषि आदि विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है. जिससे गरीब जनता परेशान है. इसके पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता अलगू राम एवं लक्ष्मण राम ने संयुक्त रूप से पार्टी का झंडोत्तोलन किया. मौके पर अंचल के सचिव खलीकुज्जमा, सुबोध मुखिया, संत साह, प्रभुनाथ गिरी, रामचंद्र सहनी, हरिराज सहनी समेत अन्य मौजूद रहे.