13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनसे सीखें, कैसे आती है स्वच्छता अपना शहर . कई मोहल्लों ने कायम की मिसाल

बेतिया : कमलनाथनगर वार्ड स्थित प्रज्ञा मार्ग सफाई के मामले में अव्वल दिखता है. करीब 250 मकानों का यह मार्ग शहर में सफाई का मॉडल से कम नहीं है. यहां के लोगों की जागरूकता का ही परिणाम है कि आज इस मोहल्ले की सूरत ही बदल गयी है. खास बात यह है कि इस मोहल्ले […]

बेतिया : कमलनाथनगर वार्ड स्थित प्रज्ञा मार्ग सफाई के मामले में अव्वल दिखता है. करीब 250 मकानों का यह मार्ग शहर में सफाई का मॉडल से कम नहीं है. यहां के लोगों की जागरूकता का ही परिणाम है कि आज इस मोहल्ले की सूरत ही बदल गयी है. खास बात यह है कि इस मोहल्ले में कहीं भी खाली स्थान पर कचरा देखने को नहीं मिलता है. हर घर के लोग अपने घर में डस्टबिन रखते हैं. घर के खाद्य पदार्थ से लेकर पॉलीथीन आदि का कचरा ये लोग डस्टबिन में ही डालते हैं. जब सुबह में नगर परिषद का कचरा उठाने वाला आता है, तो उसे काफी सहूलियत मिलती है. यदि किसी दिन वाहन नहीं आया तो मोहल्ले के लोग कचरा यहां-वहां फेंकने के बजाय अगले वाहन के आने का इंतजार करते हैं.

बरसात में भी नहीं होता जलजमाव : बरसात के दिनों में जब पूरा शहर तालाब बन जाता है, उस हालात में भी प्रज्ञा मार्ग में जलजमाव नहीं होता है. खास यह है कि मार्ग में बनी नालियां स्लैब से ढ़की हुई हैं. इससे इसमें कचरा, पॉलीथीन जाने की संभावना ही नहीं है.
वार्ड नंबर 37 के न्यू कॉलोनी की पहचान एक पॉश कालोनी के रूप में होती है. इस कॉलोनी में सरकारी अफसर, अधिवक्ता, डॉक्टर व नौकरीपेशा की संख्या अधिक है. करीब 550 मकानों की यह कॉलोनी सफाई के मामले में सबसे ऊचे पॉयदान पर दिखता है. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि यहां नगर परिषद की ओर से कोई विशेष सफाई करायी जाती है. बल्कि यह यहां के लोगों का जागरूकता का परिणाम है कि कॉलोनी साफ-सुथरा दिखता है. खास यह है कि दैनिक कार्यों को लेकर काफी संख्या में लोग इस कॉलोनी में पदाधिकारी के घर आते हैं. बावजूद इसके इस कॉलोनी के किसी भी मुख्य पथ या बाइलेन पथ पर कहीं कचरा का ढ़ेर नहीं दिखता है. नालियों के ओवरफ्लो जैसी समस्या भी इस कॉलोनी में नहीं आती है.
गंदगी पर लगाती हैं क्लास : मोहल्ले की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखे जाने को लेकर यहां की गृहणियां खासा जागरूक हैं. घरों में जहां वह खुद डस्टबिन का प्रयोग करती हैं. वहीं मोहल्ले में यदि किसी के द्वारा गंदगी फैलाते देख लिया, तो जमकर क्लास लगाती हैं.
बेतिया : मुसलिम बाहुल्य इलाका गंदा ही दिखेगा, इस भ्रांति को दूर किया है शहर के वार्ड नंबर 37 स्थित उज्जैन टोला के लोगों ने. मुसलिम बाहुल्य होने के बाद भी यह सफाई के मामले में बेहतर है.
करीब 250 मकानों का यह मोहल्ला खासा साफ-सुथरा दिखता है. मुहल्ले में डस्टबिन नगर परिषद की ओर से रखी गयी है. जिसका इस्तेमाल लोगों द्वारा किया जाता है. नतीजा वार्ड में सड़कों पर कूड़ा अमूमन नहीं दिखता है. वह भी तब, जब वार्ड में मसजिद हैं. जहां हर रोज नमाज पढ़ने के लिए नमाजी जुटते हैं. शुक्रवार को भारी संख्या में नमाजियों की भीड़ लगती है. इसके बाद भी यहां के लोग वार्ड को साफ-सुथरा रख एक मिसाल पेश की है. जिससे अन्य वार्ड सीख ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें