भितहां : रविवार को हथुअहवा पंचायत के सरपंच राजेश ठाकुर द्वारा ग्राम कचहरी का आयोजन किया गया. पंचायत सरकार भवन जमुनिया में आयोजित ग्राम कचहरी में 15 मामलों की सुनवाई की गयी. सरपंच ने बताया कि प्रत्येक रविवार को ग्राम कचहरी का आयोजन किया जायेगा. इस दिन सभी पंच और ग्राम कचहरी के सचिव और न्याय मित्र समय पर मौजूद होंगे.
ग्राम कचहरी मे पड़े आवेदनो पर विचार कर पहले ग्राम कचहरी के माध्यम से सचिव द्वारा नोटिस करवाया गया था. उसके बाद अगले रविवार को दोनों पक्षों के उपस्थिति मे ग्राम कचहरी की कार्यवाही शुरू हुई और दोनों पक्षों के बातों को सुनने के बाद ग्राम कचहरी ने अपना फैसला सुनाया. सरपंच ने कहा कि ग्राम कचहरी ने 15 मामलों का निबटारा आपसी रजामंदी से कराया है.