बेतिया : पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के पूर्व चिकित्सक सह पद्मविभूषण से नवाजे जा चुके डॉ विजय नंदन शाही की 27 कट्ठे 14 धूर जमीन धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री करा ली गयी है. इस बाबत चिकित्सक डाॅ बीएन शाही ने नगर थाने में अलग-अलग आधा दर्जन प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
धोखे से चिकित्सक की जमीन रजिस्ट्री करायी
बेतिया : पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के पूर्व चिकित्सक सह पद्मविभूषण से नवाजे जा चुके डॉ विजय नंदन शाही की 27 कट्ठे 14 धूर जमीन धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री करा ली गयी है. इस बाबत चिकित्सक डाॅ बीएन शाही ने नगर थाने में अलग-अलग आधा दर्जन प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में समस्तीपुर जिला […]
दर्ज प्राथमिकी में समस्तीपुर जिला के उचियारपुर थाना के देसुआ के हरिओम प्रसाद उर्फ हरिओम शाही, गोपालपुर थाना के मोहछी सुघर के काशी प्रसाद कुशवाहा, मदन शर्मा, चनपटिया थाना के गीधा के सुधीर कुमार प्रसाद, मझौलिया थाना के भरवलिया के बीरबहादूर महतो, उनकी पत्नी कुंती देवी, उमाशंकर तिवारी, सुरेन्द्र महतो, बारूल मियां, आलम मियां, मुन्नु कुमार तिवारी, अखिलेश कुमार तिवारी, गोपालपुर थाना के मोहछी नैन के नागेन्द्र साह, मीरा देवी, मोहछी सुघर के मदन शर्मा, खड्डा के कपिलदेव साह, महछी नैन अशर्फी, बेतिया के रमेश कुमार को आरोपित बनाया गया है.
प्राथमिकी में चिकित्सक डा़ॅ शाही ने आरोप लगाया है कि उनका गोपालपुर व मझौलिया थाना क्षेत्र में उनकी जमीन है. हरिओम प्रसाद उर्फ हरिओम शाही ने मुख्य रूप से साजिश रचकर धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री करा दी है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि डाॅ. शाही के आधा दर्जन कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
धोखाधड़ी
डॉक्टर डाॅ बीएन शाही ने नगर थाने में धोखाधड़ी मामले में अलग-अलग दर्ज करायी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement