बेतिया : बगहा पुलिस जिला के रामनगर के बाइक सवार स्वर्ण व्यवसायियों को जख्मी कर करीब पांच लाख का आभूषण व 11 हजार नकद लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गये. घायल रामनगर पुरानी बाजार के राजबिहारी साह व शंकर साह बताये गये हैं. परिजनों ने इलाज के लिए व्यवसायी को जीएमसीएच सह एमजेके
अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस को दिये बयान में व्यवसायियों ने बताया है कि वे सोमवार की देर शाम भावल गांव से लहना वसूल कर वापस लौट रहे थे. जैसे हीं वे अपने घर के करीब मंदिर के पास पहुंचे, पूर्व से घात लगाये रामनगर पुरानी बाजार के हीं राजा साह, विवेक सोनी, अजीत सोनी, संजीत सोनी, दीपक सोनी ने बाइक को रोका. बाइक की डिक्की में रखे 15 भर सोना व चांदी का आभूषण लूट लिया. जिसकी कीमत करीब 5 लाख है. पुलिस बयान दर्ज कर रामनगर थाने को भेज दी है.